दुनिया के एक कोने से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इस घटना में एक शख्स 43 साल पहले मरे बच्चे की पहचान पर जीवन व्यतीत कर रहा था। इस पहचान की बदौलत न केवल उसने एक देश की नागरिकता ली बल्कि यूनाइटेड एयरलाइन्स में 20 साल तक नौकरी हासिल कर आलीशान जिंदगी भी जी रहा था। लेकिन जब बीते दिनों वह पकड़ा गया तो सारा राज खुल गया।
घटना अमेरिका के टेक्सास में रह रहे रिकार्डो सीजर गुएड्स नाम के शख्स से जुड़ी है। रिकार्डो की उम्र इस वक्त 49 साल की है, लेकिन वह अपनी जिंदगी साल 1979 में मर चुके विलियम एरिकसन लॉड नाम के बच्चे की पहचान पर जी रहा था। यह बच्चा अमेरिका के अटलांटा का रहने वाला था और एक हादसे में उसकी मौत हो गई थी।
नौकरी से शादी सब एक ही पहचान पर: रिकार्डो सीजर गुएड्स ने इसी मृत बच्चे विलियम एरिकसन की पहचान पर नौकरी हासिल की और सबसे बड़ी बात तो यह कि उसने शादी भी इसी पहचान के साथ रजिस्टर कराई थी। रिकार्डो सीजर इसी पहचान को लेकर करीब 20 साल तक यूनाइटेड एयरलाइन्स में फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी भी कर रहा था।
1990 में आया था अमेरिका: रिकार्डो सीजर ने बताया कि साल 1990 में वह ब्राजील से अमेरिका टूरिस्ट वीजा पर आया था। इसके बाद 1998 में उसने मृत बच्चे के नाम पर ही पासपोर्ट का आवेदन कर दिया और टेक्सास के ल्यूक ह्यूस्टन में रहने लगा। तब यह मामला पकड़ में इसलिए नहीं आया क्योंकि रिकार्डो ने मर चुके विलियम एरिकसन लॉड के सोशल सिक्योरिटी कार्ड के नंबर का इस्तेमाल किया और उस वक्त संयोग से रिकार्डो के उंगलियों के निशान उस कार्ड में दर्ज फिंगर प्रिंट से मैच कर गए थे। इसके बाद उसकी नौकरी लगी तो घर, गाड़ी सब भी ले डाला।
कैसे खुला खेल: अधिकारियों के मुताबिक, 1998 से दिसंबर 2020 तक रिकार्डो ने करीब 6 बार अपना पासपोर्ट रिन्यू कराया था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि रिकार्डो को वह सोशल सिक्योरिटी कहां से मिला था? लेकिन इस बार भांडा तब फूट गया, जब उसे हाल ही में अमेरिका के जॉर्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सिक्योरिटी सर्विस के अधिकारियों ने मामूली पूछताछ में पकड़ लिया था। क्योंकि उसके उंगलियों के निशान ब्राज़ील के कुछ दस्तावेजों से भी मैच हो गए थे।
इस पूरे खुलासे के बाद रिकार्डो सीजर गुएड्स को यूनाइटेड एयरलाइन्स ने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी से निकाल दिया है।