तमिलनाडु के कोयंबटूर में इंजीनियरिंग के चार छात्र चेन्नई एक्सप्रेस (Alleppey Chennai Express, Train Number 22640) की चपेट में आ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस हादसे में एक अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोयंबटूर जिले के रावुथूर पिरिवू इलाके की बताई जा रही है।

क्षत-विक्षत हालत में मिले शवः रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार (13 नवंबर) की रात करीब साढ़े 10 बजे हुई। ट्रेन के चालक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी तब जाकर हादसे का पता चला। चारों छात्रों के क्षत-विक्षत शव ट्रैक पर बिखरे मिले, रेलवे पुलिस ने शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज (Coimbatore Medical College) भेज दिया।

Nathuram Godse Death Anniversary

परीक्षा देने आए थे सभी छात्रः स्थानीय पुलिस के हवाले से लिखी गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त कोडाइकनाल के रहने वाले सिद्दीक रजा, डिंडिगुल निवासी राजशेखर, विरुदुनगर के करप्पासामी और गौतम के रूप में हुई है। सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी छात्र परीक्षा देने के लिए आए थे। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लापरवाही के चलते रेलवे ट्रैक पर बैठकर बातें करने, खेलने और शराब पीने जैसे मामलों में इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद लोग सतर्कता बरतने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली और गुजरात के सूरत में बीते दिनों ठीक इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।