अमेरिका के इलेनॉइस की एक बुजुर्ग महिला को डेटिंग वेबसाइट पर युवक से प्यार करना भारी पड़ गया। महिला ने युवक के पीछे लाखों रुपये तो गंवाए ही बल्कि उसे घर भी गिरवी रखना पड़ा। इतना सब कुछ करने के बाद भी न प्यार मिला और न प्रेमी। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि महिला भारी कर्ज में डूबी है और अपनी रिटायरमेंट को भी आगे बढ़ाने का प्लान कर रही है। यह सारी आपबीती कैथी नाम की महिला ने एक इंटरव्यू में खुद साझा की है।

जानकारी के अनुसार, मामला अमेरिका के इलेनॉइस का है। यहं रहने वाली कैथी ने एबीसी7 से बातचीत के दौरान सारी बातें साझा की है। इसमें उन्होंने बताया कि वह एक ऑनलाइन डेटिंग साइट ‘सिल्वर सिंगल्स’ पर एक युवक से मिली थी। महिला के मुताबिक, युवक कम उम्र का था और उसने कई सारी परेशानियां बताकर समय-समय पर उससे पैसे ऐंठे थे। प्रेम जाल में फंसी महिला ने युवक के चक्कर में 92 हजार डॉलर (करीब 70 लाख) गंवा दिए।

कैथी के मुताबिक, डेटिंग स्कैम के कारण उसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि उसे अपना रिटायरमेंट टाइम तक बढ़ाना पड़ रहा है। ताकि वह अपने ऊपर चढ़े कर्ज से बाहर आ सके। कैथी ने पूरे डेटिंग स्कैम और कथित प्रेमी के बारे में एबीसी7 से सारी बातें खुलकर साझा की हैं। कैथी ने बताया, जब मैं उससे डेटिंग बेवसाइट मिली तो वह मुझे बहुत समझदार लगा। दरअसल यह वेबसाइट पचास साल से ऊपर के लोगों को ही पार्टनर मुहैया कराने का काम करती है।

कैथी ने बताया कि पहली मुलाकात में ही मैं उस युवक पर मर मिटी क्योंकि वह जिस खुशनुमा अंदाज में बता कर रहा था, उस पर कोई भी फिसल जाए। मैं कभी उससे नहीं मिली लेकिन उसने मेरा दिल जीत लिया था। मैं भी उससे प्यार करने लगी थी। हालांकि, थोड़े दिनों बाद ही उसने मुझसे पैसे मांगने शुरू कर दिए। कैथी ने कहा कि मुझे लगा कि अगर यह परेशान है तो मुझे मदद करनी चाहिए। फिर कैथी ने उसे कई बार पैसे भेजे।

कई दिनों बाद कैथी ने युवक से मुलाकात की बात की तो उसने टालते हुए कहा कि वह नौकरी के लिए टोरटों जा रहा है। फिर उसने कैथी से वर्क परमिट बनवाने के नाम भी करीब 4 लाख रूपये और दुर्घटना की बात कहकर भी लाखों रूपये ले लिए। इन सब पैसों को लेकर कैथी ने अपने घर को भी गिरवी रखा दिया था। इसी बीच महिला ने नेटफ्लिक्स पर द टिंडर स्विंडलर शो देखा तो उसके होश उड़ गए। उसे पता चल चुका था कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद महिला की युवक से खूब बहस भी हुई थी लेकिन नतीजा कैथी के सामने था।