राह चलते छिनैती करने वाले बदमाशों ने इस बार शिक्षा मंत्री को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने शिक्षा मंत्री को उस वक्त निशाना बनाया जब वो रात का खाना खाने के बाद गेस्ट हाउस के बाहर टहल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने शिक्षा मंत्री के हाथ से मोबाइल छिन लिया और फरार हो गए।

शिक्षा मंत्री के साथ छिनैती होने की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। यह घटना पुद्दुचेरी की है। राज्य के ऊर्जा और शिक्षा मंत्री R Kamalakannan के साथ छिनैती की यह वारदात सोमवार (02 मार्च, 2020) की रात हुई है। आर कमलाकानन बीच रोड के पास रहते हैं।

इस रात खाना खाने के बाद R Kamalakannan पास ही स्थित गेस्ट हाउस के नजदीक टहल रहे थे। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन से किसी से बातचीत भी कर रहे थे। रात करीब 10.30 बजे बाइक से आए 2 बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छिन लिया और वहां से फरार हो गए।

इस घटना से शिक्षा मंत्री चकित रह गए। वो मोटरसाइकिल का नंबर नहीं नोट कर सके क्योंकि मोबाइल छिनने के बाद बदमाश काफी तेजी से वहां से भाग गए। इस घटना के बाद मंत्री ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है।

छिने गए मोबाइल की कीमत 20,000 रुपए बताई जा रही है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त शिक्षा मंत्री के साथ कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।


सड़क पर राहगीरों के साथ मोबाइल या चेन छिने जाने की घटना अक्सर सामने आती रहती है। लेकिन किसी मंत्री के हाथ से मोबाइल छिने जाने की ऐसी वारदात कम ही सुनने में आती है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन के बाद दिल्ली में जब उनकी शवयात्रा निकली थी तब उस वक्त भी चोरों ने कई चर्चित हस्तियों के मोबाइल पर हाथ साफ किया था।

पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रीयो, पार्टी नेता सोम प्रकाश समेत 5 लोगों का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। बाबुल सुप्रियो ने यह भी बताया था कि उनके सहयोगी का भी मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि इस शवयात्रा में कुछ पॉकेटमार घुस गए थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही थी।