ED Raid In Kolkata: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी के एक कथित मामले की जांच करते हुए कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी में करीब 17 करोड़ रुपए की जब्ती की बात सामने आई है। हालांकि, नोटों की गिनती अभी भी जारी है।
ED ने 6 ठिकानों पर की छापेमारी
ईडी अधिकारियों की एक टीम ने बैंक अधिकारियों के साथ शनिवार को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में व्यवसायी आमिर खान के परिसरों में छापेमारी की और 17 करोड़ रुपये नकद और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। एजेंसी की छापेमारी अभी जारी है और बरामद नकदी को गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीनें मंगाई गई हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में दर्ज हुआ था केस
कारोबारी के घर पर ईडी की छापेमारी के बीच इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। फेडरल बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी आमिर खान और अन्य के खिलाफ E-Nuggets नाम के मोबाइल गेमिंग ऐप के यूजर्स को धोखा देने की शिकायत के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ED का दावा- यूजर्स को दिया गया लालच
ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा “शुरुआत में यूजर्स को कमीशन के साथ कई सारे गिफ्ट दिए गए थे और वॉलेट में बची हुई रकम को रिलीज किया जा सकता था। इससे यूजर्स के बीच भरोसा बढ़ा। ईडी ने दावा किया कि ग्राहकों का भरोसा जीतने के बाद अमीरों ने इसका फायदा उठाया। कथित तौर पर, यदि यूजर कुल कमीशन के लालच में बड़ी रकम का निवेश करते हैं, तो निकासी अचानक बंद हो जाती थी।
यूजर्स को ऐसे दिया गया धोखा
ईडी ने धोखाधड़ी करने वालों के तरीकों के बताते हुए कहा कि, जब जालसाजों ने लोगों से अच्छी-खासी रकम इकट्ठा कर ली तो अचानक से गेमिंग ऐप से ट्रांजैक्शन, ट्रांसफर, सिस्टम अपग्रेडेशन को टेक्निकल ग्लिच बताकर रोक दिया गया। इसके बाद, सभी प्रोफ़ाइल की जानकारी सहित सभी डेटा को ऐप सर्वर से मिटा दिया गया। जब ऐसा हुआ तब जाकर यूजर्स को जालसाजों की चाल समझ में आई।