प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में एक कथित रेत खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को साझा की।
ज्ञात हो कि, चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, अप्रैल की शुरुआत में ही मामले में नामजद भूपिंदर व अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पहले भी कई बार समन भेजे थे।
ईडी द्वारा खनन मामले में की गई पूछताछ के बारे में पंजाब के पूर्व सीएम सीएस चन्नी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके (ईडी) द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया जा चुका है। इसके अलावा, अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने चन्नी से उनके भतीजे हनी और अन्य लोगों के साथ उनकी करीबियों और सीएमओ में आने-जाने के बारे में पूछताछ की। साथ ही सूबे में अवैध रेत खनन अभियान के तहत कुछ अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना के आरोपों के बारे में भी पूछताछ की गई। गौरतलब है कि, चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
पंजाब विधानसभा चुनावों में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दो विधानसभा सीटों चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ा था। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों जगहों से चुनाव हार गए थे। प्रदेश में अवैध रेत खनन मामले में ईडी की कार्रवाई 18 जनवरी को शुरू हुई थी, इसमें चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की गई थी। जहां हनी के परिसर से ईडी ने करीब 7.9 करोड़ और संदीप नाम के शख्स के पास से 2 करोड़ की बरामदगी हुई थी।
इस जब्ती के बाद ईडी ने अपने बयान में दावा किया था कि भूपिंदर सिंह ने स्वीकार किया कि उन्हें रेत खनन कार्यों और अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापना में मदद के बदले में जब्त की गई नकदी मिली थी। साथ ही ईडी अधिकारियों ने बताया था कि तलाशी के दौरान भूपिंदर सिंह उर्फ हनी व उनके पिता संतोख सिंह, संदीप कुमार और कुदरतदीप सिंह के बयान दर्ज किए थे। पूछताछ में पता चला था कि जब्त रुपये भूपिंदर के ही थे।
