झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी पंकज मिश्रा को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची की एक विशेष अदालत में बताया है कि उन्होंने साहिबगंज जिले और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन का पता लगाया है। ईडी ने दावा किया है कि इन सारे अवैध खनन को पंकज मिश्रा चलाता रहा है। बता दें कि पंकज मिश्रा, बरहेट विधानसभा से विधायक और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधी रहा है, जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
ईडी ने PMLA कोर्ट में दी थी विशेष शिकायत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी अभियोजन शिकायत में पीएमएलए अदालत में कहा है कि पंकज मिश्रा ने खनन में क्रशर को कंट्रोल करने के काम के साथ “लगभग सभी खानों से एक निश्चित कमीशन” लेने का काम करता था। अदालत ने बुधवार को अभियोजन पक्ष की शिकायत पर संज्ञान लिया। बता दें कि, ईडी ने पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को आरोपी के रूप में नामित किया है, जो कि न्यायिक हिरासत में हैं। अपनी शिकायत में, ईडी ने कहा कि आरोपी “अपराध की आय के इस्तेमाल, उसे छुपाने से संबंधित गतिविधियों के पक्षकार थे।
ईडी ने JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष के बयान का दिया हवाला
ईडी की शिकायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के उस बयान का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक बार एक बैठक में “सीएम” ने मिश्रा को संथाल परगना में पत्थर और रेत खनन से आने वाली रकम को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने का निर्देश दिया था।
ईडी ने अवैध खनन मामले में की थी छापेमारी
ज्ञात हो कि मिश्रा की गिरफ्तारी से दो दिन पहले 17 जुलाई को, झामुमो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि ईडी “सीएम सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने” की कोशिश कर रहा है। पार्टी ने कहा कि ईडी को मिश्रा के सहयोगियों के नाम और की गई बरामदगी का खुलासा करना चाहिए। ईडी ने अपनी जांच के तहत 47 छापेमारियों में अकेले साहिबगंज जिले में 5.34 करोड़ रुपये और एक बैंक में 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसके अलावा, एक अंतर्देशीय पोत एमएन-इन्फ्रालिंक-III और पांच क्रशर भी जब्त किए गए थे।
CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के यहां से मिली थी दो AK-47
ईडी ने प्रेम प्रकाश के परिसर की तलाशी के दौरान दो एके-47 राइफल, 60 गोलियां और पुलिस की वर्दी भी बरामद भी हुई थी। जबकि दस्तावेजों में पंकज मिश्रा से “दो हस्ताक्षरित चेक और बैंक ऑफ इंडिया के पास हेमंत सोरेन से संबंधित 31 खाली चेक” भी बरामद किए थे।