राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार शाम 6:56 मिनट पर धरती में कंपन हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शाम 6 बजकर 56 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 381 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। प्रशासन का कहना है कि घबराकर बहुत से लोग घरों से बाहर आ गए। फिलहाल प्रशासन ने अपनी टीमों को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई तीव्रता
प्रशासन ने अपनी टीमों को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
Written by जनसत्ताEdited by shailendra gautam
bikaner
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 12-12-2021 at 22:40 IST