राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार शाम 6:56 मिनट पर धरती में कंपन हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शाम 6 बजकर 56 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 381 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। प्रशासन का कहना है कि घबराकर बहुत से लोग घरों से बाहर आ गए। फिलहाल प्रशासन ने अपनी टीमों को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।