यूपी के चंदौली जिले के डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने सरेआम एक बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिया। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एसपी अनिरुद्ध सिंह बुजुर्ग पर अपना पुलिसियाई रौब झाड़ रहे हैं। वे सबके सामने बुजु्र्ग पर अपनी आंखें तरेर रहे हैं। उस पर गुस्सा कर रहे हैं। उस पर चिल्ला रहे हैं। इतना ही नहीं वे बुजुर्ग को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।

बुजुर्ग बेचारा कुछ नहीं कर पा रहा है। उसे कई पुलिस वालों ने घेर रखा है। चारों तरफ शोर हो रहा है। वह कुछ कहने की कोशिश कर रहा है मगर डीएसपी के आगे उसकी आवाज दब जा रही है। उस बेचारे के साथ पुलिस वाले धक्का-मुक्की कर रहे हैं और ये सब डीएसपी की मौजूदगी में हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं डीएसपी

सोशल मीडिया पर खुद को हीरो बताने वाले डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का यह क्रूर चेहरा देख हर कोई हैरान है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इतनी वाहवाही बटोरने वाले इस पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग के साथ ऐसा क्यों किया? असल में अनिरुद्ध सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

वीडियो में साफ जाहिर है कि कुछ पुलिस वालों ने बुजुर्ग को दबोच रखा है। वहीं डीएसपी बुजुर्ग को खरी-खरी सुना रहे हैं। अचानक उन्हें गुस्सा आ जाता है औऱ अपना आपा खो कर वे बुजुर्ग को जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। वे बुजुर्ग को पीट रहे हैं, लोग उन्हें देख रहे हैं मगर कोई कुछ नहीं कर रहा है। बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन डीएसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।

डीएसपी के खिलाफ एक्शन की मांग

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि बुजुर्ग को थप्पड़ को मारने वाले एसपी के खिलाफ एक्शन कब होगा। अभी तक चंदौली के डीजीपी ने अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।

वैसे तो यूपी पुलिस आम लोगों ने फ्रेंडली व्यवहार रखने की बात करते हैं मगर सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है। वीडियो को देखने बाद लोग नाराज लोग विलेन बने डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना है कि बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाले इस डीएसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती भी या नहीं? हालांकि चंदौली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।