Bareilly Groom News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी ही शादी में नशे में धुत दूल्हे ने गलती से अपनी दुल्हन के बजाय उसकी सबसे अच्छी दोस्त को वरमाला पहना दी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दुल्हन ने शादी कैंसल कर दी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल दूल्हा रविंद्र कुमार शादी में पहले तो देर से पहुंचा। वहीं, जब वो पहुंचा, तो भी उसे कोई शादी के रस्मों की कोई जल्दी नहीं दिख रही थी। वो अपने दोस्तों के साथ देर तक बैठकर शराब पीता रहा।

दुल्हन भी दूल्हे का कर रही थी इंतजार

शहर के नौगवा भगवंतपुर गांव में हो रही शादी में 500 से ज्यादा मेहमान अपनी सीटों पर बैठे रहे। वहीं, दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वरमाला की रस्म के दौरान रविंद्र गलत महिला की ओर मुड़ गया। इस दौरान कोई हस्तक्षेप कर पाता, उससे पहले उसने दुल्हन की सबसे अच्छी दोस्त के गले में वरमाला पहना दी। ये देखकर जब हल्ला हंगामा मचा तो उसने माला उतारी और उसे उसके बगल में बैठे एक युवक के गले में पहना दिया।

यह भी पढ़ें – भैंस खरीदने के लिए भाई के साथ शादी करने बैठ गई महिला, ऐसे खुल गई सारी पोल, सभी रह गए दंग

वो यहीं नहीं रुका उसने दोबारा माला निकाली और वहां बैठे एक बुजुर्ग गेस्ट को पहनाई। ये देख लोग हैरान हो गए। इस बीच 21 वर्षीय दुल्हन राधा देवी ने उसे थप्पड़ मारा और चली गई।

दुल्हन के भाई ओमकार वर्मा ने कहा कि परिवार ने शादी पर 10 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे। उन्होंने कहा, “वे दहेज से नाखुश थे। ऐसा उन्होंने हमें अपमानित करने के लिए किया। हमें पता चला कि वो (दूल्हा) किसान भी नहीं है जैसा कि उसके परिवार ने हमें बताया था। वो एक ट्रक ड्राइवर है।”

यह भी पढे़ – रस्मों के बीच दुल्हन का बजा फोन, कॉल उठाकर की थोड़ी बातचीत, फिर तोड़ दी शादी, चौंका रही पूरी घटना

सुबह 4 बजे, कुलरिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। सुबह तक, शादी कैंसल हो गई, और रविंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि, दोपहर में उसने माफ़ी मांगी। उसके परिवार ने सुझाव दिया कि शादी होनी चाहिए। लेकिन दुल्हन राधा ने इनकार कर दिया।

घटना के संबंध में सर्किल ऑफिसर हर्ष मोदी ने बताया, “दूल्हा नशे में था और उसकी मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई। उसने गलत व्यवहार किया। उसके खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।”