पश्चिम बंगाल में एक बार फिर नेता पुत्र पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। इस बार बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का बेटा जांच की जद में आया है। रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली का बेटा आकाश मुखोपाध्याय गुरुवार (15 अगस्त) को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके की बताई जा रही है। पीटीआई के मुताबिक आकाश कथित तौर पर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।
क्लब की दीवार से टक्कर, बाल-बाल बचे लोगः पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश की तेज रफ्तार कार मोड़ने के दौरान एक क्लब की दीवार से जा टकराई। इस घटना में आकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया। बाद में उसे निकालकर अस्पताल भेजा गया।
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सांसद बोलीं- कानून अपना काम करेः गांगुली ने ट्वीट किया, ‘मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे। कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए और कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ‘न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।’
आकाश के पिता ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उसे कार से निकाला। बाद में आकाश को जाधवपुर पुलिस थाने भी ले जाया गया। मुखोपाध्याय को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 427 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
(एजेेंसी इनपुट के साथ)