दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड से शनिवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। एक युवक की गोली मारकर और दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मोबाइल छीनने के मामले को लेकर शुरू हुआ, विवाद हत्या पर आकर खत्म हुआ। हमलावर मौका -ए-वारदात से फरार हो गए।
इस मामले में अजीब स्थिति तब देखने को मिली, जब तकरीबन 3 घंटे तक सीमा विवाद के चलते मौके पर ही एक मृतक युवक का शव पड़ा रहा। कई घंटे तक बुराड़ी और भलस्वा डेयरी थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
झगड़े में जमकर चाकू चले और गोली
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के बीच कुछ लड़कों के झगड़े में जमकर चाकू चले और गोली भी चलाई गई। बताया जा रहा है कि हमले में आजाद नाम के युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गई वही साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान हिमांशु नाम के एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का इलाके के कुछ लड़कों के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची। देर शाम बेटे को कुछ लड़कों ने समता विहार और कारगिल कॉलोनी के बीच पुलिया के पास बुलाया, जहां कुछ बदमाश पहले से ही मौजूद थे। हिमांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, तभी उस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर चाकू भी चले और हिमांशु को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया।
सीमा विवाद में उलझी बुराड़ी और भलस्वा डेयरी थाने की पुलिस
शनिवार शाम हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली थी। बुराड़ी और भलस्वा डेयरी दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन कई घंटे तक यह दोनों जिले की पुलिस सीमा विवाद में उलझे रहे। आरोप है कि कई घंटे तक इसके चलते काई कार्रवाई नहीं हो पाई। अंत में तय हुआ कि मामला भलस्वा डेयरी थाना पुलिस के अंतर्गत आएगा और इस सीमा विवाद के बीच एक युवक का शव घंटों सड़क पर पड़ा रहा।