Gujarat News : गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में बुधवार को भूलाभाई पार्क ( Bhulabhai Park) के पास मौजूद एक अस्पताल में मां और उसकी बेटी के दो शव मिलने का मामला सामने आया है। बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में और मां का शव पलंग के नीचे मिला था। मां की पहचान चंपा (Champa) और बेटी की भारती वाला (Bharti Vala) के रूप में हुई है। जानकारी में सामने आ रहा है कि दोनों इलाज के लिए अस्पताल आए थे।

पुलिस ने क्या बताया

कागडापीठ पुलिस (Kagdapith police) पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस (Kagdapith police) थाने की सीमा के के नजदीक मौजूद अस्पताल के अंदर से बहुत बदबू आ रही थी। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक अलमारी को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा खोला गया तो उसके अंदर 30 वर्षीय महिला का शव मिला। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने अस्पताल की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फूटेज से ज्यादा जानकारी जुटाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

अस्पताल स्टाफ से पूछताछ

कागडापीठ पुलिस (Kagdapith police) ने अस्पताल के एक कंपाउंडर को हिरासत में लिया है और हत्या में उसके शामिल होने का संदेह जताया है। पुलिस फिलहाल अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि मां-बेटी दोनों को पहले इंजेक्शन लगाया गया और बाद में गला दबा कर दोनों की हत्या की गयी है। भारती शादीशुदा है लेकिन अपनी मां के साथ नारोल में रह रही थी। पुलिस मामले को लेकर स्पष्ट जानकारी जांच पूरा होने के बाद जारी करने के लिए कह रही है। फोरेंसिक जांच की मदद से जानकारी सामने आई है कि दोनों माँ बेटी को बेहोशी का इंजेक्शन ददिया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि इस हत्या के पीछे साजिश भी हो सकती है।

कागडापीठ पुलिस (Kagdapith police) ने मामले से जुड़ी एक प्राथिमिकी दर्ज कर ली है। स्टाफ से पूछताछ में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। दोनों की बॉडी मिलने के बाद सनसनी का महोल बना हुआ है।