मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेडी डॉन गैंग का कहर कामकाजी लड़की पर टूट पड़ा। लेडी डॉन गैंग की चार लड़कियों ने एक युवती की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने लड़कियों को घूरकर देख लिया था। गैंग की चार लड़कियों के द्वारा युवती को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने चार लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, घटना बीते शनिवार को द्वारिकापुरी इलाके में घटी, लेकिन इसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि पिटाई के संबंध में ऋषि पैलेस कॉलोनी की निवासी नंदिनी यादव ने उसी कॉलोनी में रहने वाली पिंकी और उसकी तीन अन्य दोस्तों के खिलाफ शिकायत दी है। युवती नंदिनी यादव ने बताया कि वह डोमिनोज फूड कंपनी में काम करती है।
शिकायत के मुताबिक, नंदिनी ने बताया कि जब बीते शनिवार को वह काम पर जा रही थी। तभी रास्ते में पिंकी और उसकी तीन सहेलियों ने किसी मुद्दे पर बात करने को कहकर उसका रास्ता रोक लिया। जब शिकायतकर्ता ने उनकी तरफ घूरकर देखा तो पिंकी की गैंग ने उस पर लात-घूंसों से हमला बोल दिया और थप्पड़ बरसाने लगी।
इतना ही नहीं आरोपी पिंकी ने शिकायतकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया और फिर उस पर डंडों की बरसात कर दी। लड़की बीच सड़क पर मार खाती रही और मदद की गुहार लगती रही, लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। जब शिकायतकर्ता नंदिनी को लगा कि उसकी जान खतरे में है तो किसी तरह दूसरे के घर में घुसकर जान बचाई।
इस मामले में हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लेडी डॉन की गैंग ने ही मारपीट की और इसका वीडियो बनाया, फिर इसे सोशल मीडिया पर डालकर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने शिकायत और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि लेडी डॉन गैंग की सरगना पिंकी का संपर्क इलाके के अपराधियों के साथ है। इसके अलावा, उसके पिता भी अवैध शराब व अन्य अन्य गतिविधियों में शामिल हैं।
