झारखंड के पलामू जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है, यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने 26 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चे के सामने कथित तौर पर बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

आईफोन, महंगा हार और 25 लाख की डिमांड; लेडी कॉनस्टेबल की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर SHO ने की आत्महत्या? उलझती जा रही गुत्थी

पुलिस ने बताया कि महिला अपने बच्चे को सर्दी-जुकाम होने के कारण छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक लेकर गई थी। पुलिस ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से कहा कि उसके बच्चे को भाप देने की जरूरत है और उसे क्लीनिक के पास ही स्थित अपने घर पर आने को कहा।

मैं हार मानता हूं, मेरा शरीर… नोएडा NIT के छात्र ने पिता को फोन पर कही एक बात और लगा ली फांसी, नोट में बताई दर्दनाक वजह

पुलिस ने आगे बताया कि महिला जैसे ही अपने बच्चे के साथ घर में दाखिल हुई, झोलाछाप चिकित्सक ने दरवाजा बंद कर लिया और कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि घटना पांच दिसंबर की है, लेकिन पुलिस को मामले की सूचना रविवार को दी गई। पुलिस ने बताया कि बाद में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। मेरे से खूबसूरत कोई नहीं… कौन है पूनम, ससुराल की मासूम बहू निकली साइको किलर; पानी में डुबोकर बच्चियों को क्यों मार देती थी?