यूपी के लखीमपुर खीरी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मरीज अस्पताल में पैर का ऑपरेशन कराने गया था। हालांकि डॉक्टर ने उसके पैर की जगह पेट का ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला शहर की निघासन रोड स्थित अपोलो अस्पताल का है। खबर वायरल होने के बाद सीएमओ ने टीम भेजकर अस्पताल में ताला लगवा दिया।
इस मामले में लखीमपुर खीरी के सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता का कहना है कि मीडिया में यह खबर सामने आ रही थी कि शहर के एक अस्पताल ने गलत ऑपरेशन किया है। हमने वहां अधिकारियों को जांच के लिए भेजा था। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है ताकि आगे की जांच की जा सके। जांच के निष्कर्षों के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मीडिया में यह खबर चल रही थी कि यह ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया था। हम यह जांच कर रहे हैं कि ऑपरेशन डॉक्टर ने किया था? उक्त डॉक्टर ऑपरेशन करने योग्य है या नहीं? अगर डॉक्टर ने पेट का ऑपरेशन किया है तो वह यह साबित करे कि जिस मरीज को भर्ती किया गया था उसका पेट का ही ऑपरेशन होना था और इसका कारण भी बताए।
संचालक का दावा गलत आरोप लगाया गया
हालांकि अस्पताल के संचालक देवव्रत का कहना है कि मरीज ने जो आरोप लगाए हैं वे गलत हैं। उसका ऑपरेशन भी सही हुआ है। इलाज का खर्च मांगने पर मरीज के परिजनों ने कहा था कि वे बैंक से पैसा निकल कर देंगे। इसके बाद वे सोमवार को कई लोगों के साथ अस्पताल आ गए। उनके साथ आए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबर वायरल कर दी। संचालक का कहना है कि अस्पताल का पंजीकरण है। यहां ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर लखनऊ से आते हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद सीएमओ ने अस्पताल में ताला लगवा दिया है।
रिपोर्टस के अनुसार, मामले की जांच के लिए अस्पताल में ताला लगा है। मौके पर पहुंची टीम को संचालक कुछ प्रपत्र नहीं दिखा सके। इसलिए सीज कर दिया गया। अस्पताल पहले से पंजीकृत है। फिलहाल जांच की जा रही है।