दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। जानकारी के मुताबिक मॉडल दिव्या पाहुजा की बॉडी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक एनडीआरएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम को दिव्या पाहुजा की बॉडी टोहना के पास मिली है। सुभाष बोकेन पीआरओ गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहाना में एक नहर में मिला है।
27 वर्षीय पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की पिछले हफ्ते एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार को गुरुग्राम पुलिस के हवाले से बताया कि पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा में एक नहर से बरामद किया गया। यह घटनाक्रम पाहुजा की हत्या के आरोपियों में से एक बलराज गिल को कोलकाता हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है।
क्या जानकारी सामने आई है?
जानकारी सामने आ रही कि है कि शव को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने हरियाणा के टोहना से बरामद किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने पाहुजा के परिवार को तस्वीरें भेजीं, जिन्होंने उसके शव की पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गुड़गांव के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, “घटना 1 जनवरी को हुई और शव को 2 जनवरी को फेंक दिया गया था। हमने पीड़िता के शरीर की पहचान उसके टैटू से की।”
इससे पहले आरोपियों में से एक ने कल कबूल किया था कि उसने उसका शव पंजाब में एक नहर में फेंक दिया था। बलराज गिल जिसे कल शाम कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पूर्व मॉडल के शव को पटियाला में एक नहर में फेंक दिया था, जो गुरुग्राम से लगभग 270 किलोमीटर दूर है।