गुणगांव के एक रेस्टोरेंट में अंडा करी के स्वाद को लेकर बवाल मच गया। रेस्त्रां चलाने वाले पर आरोप है कि उसने अंडा करी के बारे में शिकायत करने वाले शख्स को बुरी तरह पीटा। इसके बाद पीड़ित ने जब अपने भाई को बुलाया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर कर दी। दरअसल, कथित तौर पर गुणगांव के एक स्थानीय रेस्तरां में खाने के बारे में शिकायत करने पर गुड़गांव के एक शख्स और उसके भाई को लोहे की रॉड पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट् के अनुसार, घटना 3 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे की है।

पीड़ित सुधीर ने बताया कि वह झज्जर का रहने वाला है। वह 3 जुलाई की रात को जटौली के एक रेस्तरां में खाना खाने गया था। उसने खाने में अंडा करी ऑर्डर की थी। उसे अंडा करी पसंद नहीं आई। इसके बाद उसने वहां मौजूद मोनू नाम के व्यक्ति से खराब अंडा करी की शिकायत कर दी। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई।

पीड़ित ने कहा वे हमें मार देंगे

सुधीर ने कहा “मैंने अंडा करी के बारे में मोनू से शिकायत की। इसके बाद मोनू के भाई रोहित ने मुझे रॉड से पीटना शुरू कर दिया। जब मैं गिर गया तो उसने मुझे लात से मारना शुरू कर दिया। मैंने अपने भाई गोपाल को फोन करके बुलाया। भाई के आने के बाद मोनू और रोहित ने मुझे बाहर निकाल दिया। इसके बाद वे अन्य लोगों के साथ मिलकर और मुझे और मेरे भाई गोपाल पर रॉड, कुल्हाड़ी, लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुधीर ने कहा कि वे हमें दोबारा पीटेंगे और मार डालेंगे। सुधीर ने आगे कहा कि आरोपी मोनू और रोहित ने हमारी उंगलियां तोड़ने और पेशाब पिलाने की धमकी दी थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ितों को इलाज के लिए पटौदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें झज्जर के ऑस्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ितों को चोटें आईं हैं। गोपाल की बाईं बांह में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल इस मामले में मंगलवार को पटौदी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 427, 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।