Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां भी मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी जो उसका दूर का भांजा बताया है के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश को घर से 50 किलोमीटर दूर एक खेत में ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया।

ट्रॉली बैग में लगे बारकोड से हुई पहचान

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव की है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय नौशाद अहमद के रूप में हुई है जो मूल रूप से भटौली गांव का रहने वाला था। वो दस दिन पहले ही दुबई से लौटा था। शव की पहचान ट्रॉली बैग में लगे बारकोड से हुई है। शव के पास से विदेशी सिमकार्ड, ट्रैवल बारकोड और फोटोकॉपी बरामद हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए क्राइमसीन के आसपास बैरिकेडिंग कर दी और जांच में जुटी। शव दो टुकड़ो में था। कमर से ऊपर का हिस्सा ट्रॉली बैग में और कमर से नीचे का हिस्सा बोरे में। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे।

यह भी पढ़ें – अस्थियां किसी नाले में… इंजीनियर ने की आत्महत्या, आखिरी Video में शिक्षिका पत्नी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

पुलिस ने तत्काल लाश की शिनाख्त की और सीधे उसके घर पहुंची। वहां उन्होंने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में रजिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की हत्या की है।

रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस नौशाद के घर पहुंची तो उन्हें वहां एक खून से सना सूटकेस भी मिला, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि शव को पहले सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना थी। लेकिन जब शव उसमें नहीं अटा तो उन्होंने ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें – अब साथ नहीं रहूंगी… समधन-समधी की ‘लवस्टोरी’ में बड़ा ट्विटस्ट, महिला ने कह दी बड़ी बात, पति ने भी खोले चौंकाने वाले राज

रजिया का अपने दूर के भांजे के साथ अवैध संबंध है। पति इस संबंध में बाधा बन रहा था। इस बात की जानकारी जब नौशाद को एक साल पहले लगी थी तब खूब हंगामा हुआ था। इस मामले में पंचायती भी हुई थी जिसमें ये फैसला लिया गया कि रजिया और उसका प्रेमी अब एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे।

पंचायती के बाद नौशाद वापस दुबई चला गया। इधर, पत्नी ने प्रेमी से मिलना-जुलना जारी रखा। इसी क्रम में जब 10 दिन पहले नौशाद दुबई से गांव लौटा तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद प्रेमी भांजा फरार हो गया है। जबकि रजिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद नौशाद के घर कोहराम मच गया है। मृतक के पिता मन्नू अहमद का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बहू के लिए फांसी की सजा की मांग की है। वहीं, नौशाद और रजिया की बेटी आतिफा भी मां की हरकत पर शर्मिंदा थी। ग्रामीणों का कहना है कि नौशाद एक भले इंसान थे। उन्होंने पत्नी सच्चाई जानने के बाद भी उसे स्वीकार किया, अपने साथ रखा। लेकिन पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। उसे फांसी होनी चाहिए।

इधर, पूरे मामले में एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि भांजे से अवैध संबंध की वजह से पत्नी ने पति की हत्या की है। वो दोनों के रिश्ते में बाधक था। जांच से लिए कई टीमों को बुलाया गया है। स्वान दस्ते और फॉरेंसिक की टीम ने भी क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए हैं। रजिया से पूछताछ जारी है।