देवरिया हत्याकांड पर सियासत गरमा गई है। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने मृतक प्रेमचंद्र यादव के घर की कई घंटों तक नाप-जोख की। इसके अलावा आरोपियों के जमीन की भी नाप-जोख की गई। इसके बाद से ही यह चर्चा तेज है कि प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। दरअसल, इस मामले में रुद्रपुर के उप जिलाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि यादव ने सरकारी जमीन पर अपना घर बनाया है। अगर यह बात सच पाई गई तो इसे तोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमचंद्र यादव की पत्नी शीला यादव ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है।
शीला यादव का कहना है कि मामले की सही से जांच हो औऱ दो दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए। मेरे पति की कैसे हत्या हुई इसकी भी जांच होनी चाहिए। प्रशासन से अनुरोध है कि घर के कुछ लोगों को रिहा कर दिया जाए ताकि हम अपने पति का अंतिम संस्कार कर सकें। ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके।
प्रेम यादव की पत्नी ने बुलडोजर एक्शन पर कहा- हम घर नहीं गिरने देंगे
घर पर बुल्डोजर चलने की बात पर प्रेम यादव की पत्नी ने कहा, “हम घर नहीं गिरने देंगे। कल ही जमीन, मकान सब नापा गया है। सब सास के नाम पर बैनामा है। कचहरी से कागज लाकर देख सकते हैं। जब तक अवैध निर्माण का सबूत नहीं मिलेगा तब तक हम घर नहीं गिरने देंगे। मेरे पति की हत्या हुई है इसकी जांच कराइए। मुझे नहीं पता कि अब तक क्या कार्रवाई हुई है। मेरे घर के दो लोग बंद हैं। गांव-मोहल्ले के लोगों को भी बंद किया है। मेरे पति का अंतिम संस्कार करना है। इतना कहते हुए शीला यादव भावुक हो गईं।
पुलिस के अनुसार, देवरिया के रुद्रपुर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसा मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम चंद यादव की हत्या का आरोप प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार लगा। इसके बाद यादव का परिवार बदला लेने के लिए दुबे के घर पर धावा बोल दिया। इस हमले के दौरान दुबे और उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी।
इस वारदात में दुबे का 8 साल बेटा अनमोल घायल हो गया। उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही अस्पताल में उससे मुलाकात करके उसका हालचाल लिया था।