दिल्ली में 6 साल की नाबालिग मासूम को बंधक बनाकर रेप और मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसे हरियाणा के रोहतक से पकड़ा गया। उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है। वह दिल्ली के रघुबीर नगर का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़ित लड़की या उसके परिवार से किसी तरह से वाकिफ नहीं था।

मामला दिल्ली के रणजीत नगर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटी गुरुद्वारे में लंगर लेने गई थी। वापस लौटने पर वह खून से लथपथ थी। जब पीड़िता की मां ने पूछताछ की तो उसने बताया कि रास्ते में तकरीबन 25 साल का युवक उसे लालच देकर अपने साथ एक कमरे में ले गया। वहां उसके साथ गलत काम किया। युवक के जाने के बाद बच्ची किसी तरह घर पहुंची।

अस्पताल से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, जहां एक कैमरे में आरोपी कैद हो गया था। हालांकि उसने मास्क लगा रखा था, लेकिन वह उसमें बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखा। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की सरेआम आलोचना की जा रही थी।

दिल्ली महिला आयोग ने मामले को संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। आयोग ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही दर्ज FIR का ब्योरा मांगा। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि यह बड़ी चिंता और शर्म की बात है कि हमें छोटे बच्चों के साथ बार-बार होने वाले यौन हमले के ऐसे मामलों से गुजरना पड़ रहा है। यह पुलिस सिस्टम की बड़ी विफलता है। उनका कहना है कि पुलिस को अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने होंगे।

उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी का पीड़ित लड़की से कोई वास्ता नहीं था। उसने उसे अकेले जाते देखा तो वारदात को अंजाम देने की साजिश रच डाली। उसके बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की गई तो सुराग मिल गया।