DTC Bus Case: राजधानी दिल्ली की एक महिला अपने ऑफिस से मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस में यात्रा करते समय हुए यौन उत्पीड़न के आरोपों के साथ आगे आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर एक एनॉनमस यूजर की तरह अपनी आपबीती साझा करते हुए महिला ने लिखा, “मुझे डीटीसी बस में परेशान किया गया था। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं? मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हूं ।”

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में महिला ने लिखी घटना की पूरी डिटेल्स

वायरल पोस्ट में घटना के बारे में महिला की लिखी डिटेल्स के अनुसार, उन्हें 50 वर्ष के एक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से शारीरिक संपर्क का एहसास हुआ। उन्होंने इसे एक ऐसी घटना बताया जिसने उन्हें न केवल बहुत असहज महसूस कराया बल्कि “घृणित” भी महसूस कराया। महिला की पोस्ट के अनुसार, खचाखच भरी डीटीसी बस में उनकी यात्रा में उस समय उनके मन में भारी उथल-पुथल मच गई जब उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ठीक पीछे खड़ा है।

बार-बार इसी तरह की हरकतों का सामना करने के बाद निराश हुई महिला

महिला ने लिखा कि जैसे-जैसे समय बीतता गया उन्हें एक परेशान करने वाले शारीरिक संपर्क का एहसास हुआ। पहले तो उन्होंने इसे एक संयोग के रूप में लिया, लेकिन बार-बार लगातार इसी तरह की हरकतों का सामना करने के बाद उन्होंने उस व्यक्ति को कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा। महिला ने लिखा, “मैं हैरान और निराश हो गई थी। मैं उसकी ओर मुड़ी और कहा, ‘कृपया कुछ दूरी बनाए रखें, ठीक है।’ तभी बस चालक ने ब्रेक लगा दिया और सभी लोग आगे की ओर खिसक गए।

फटकार को अनसुना किए जाने से स्तब्ध रह गई महिला, शोर नहीं मचाने का अफसोस

महिला ने लिखा कि बस के ब्रेक लगने और लोगों के आगे खिसकने से मची हलचल का मतलब था कि मेरे आस-पास के लोग स्थिति को पूरी तरह से समझ नहीं पाए। मेरे आवाज उठाने के बावजूद, उस शख्स ने मुझे अनदेखा कर दिया और मेरे पीछे आ गया जैसे कि मैं किसी और से बात कर रही थी। महिला ने लिखा, “मैं गुस्से में हूं और इस समय पूरी तरह से अपमानित महसूस कर रही हूं। मुझे सख्त भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे कड़ी फटकार लगानी चाहिए थी। मुझे उसे बस से बाहर फेंकने के लिए काफी शोर मचाना चाहिए था। लेकिन जो कुछ हुआ उससे मैं इतनी स्तब्ध थी कि मैं ऐसा नहीं कर सकी।’

Reddit पर महिला की वायरल पोस्ट के बाद यूजर्स ने जताया गुस्सा, सुरक्षा पर सवाल

दिल्ली में डीटीसी की बस में इस घटिया हरकत के बारे में बताती महिला की वायरल पोस्ट ने कई ऑनलाइन पाठकों को गुस्से में ला दिया है। महिला की पोस्ट पर एक Reddit यूजर ने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे सोचते हैं कि आप प्रतिक्रिया देंगे… जब ऐसी स्थिति होती है, तो आप अक्सर खुद को स्तब्ध पाते हैं और इसके चलते खुद को लेकर गहरी निराशा होती है।” वहीं कई यूजर्स ने सरकारी सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं।

तिमारपुर में DTC बस कंडक्टर पर महिला से बलात्कार और ब्लैकमेल का आरोप, गिरफ्तार

इससे पहले उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बस कंडक्टर द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो लेने के कुछ दिनों बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध की यह दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। तिमारपुर वाली घटना के बाद आरोपी बस कंडक्टर ने पीड़िता को और कई बार यौन संबंधों के लिए ब्लैकमेल किया। हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Robbery News: Pragati Maidan Tunnel में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर कारोबारी को लूटा | Video