दिल्ली के लोधी फ्लाईओवर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटर में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार महिला बस के पहिए के नीचे आकर कुचल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महिला के पति व बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा बुधवार (9 अक्टूबर) सुबह हुआ। बस ड्राइवर की पहचान बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल रमेश चंदर शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह 10:30 बजे हुआ हादसा: पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। इस हादसे में नीलोफर आलम को सीएटीएस (CATS) एंबुलेंस स्टाफ ने मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी बेटी खुशी को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं और उसका हाथ भी टूट गया। इसके अलावा पति जमील (40) को भी चोटें लगी हैं। उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया।

National Hindi News, 10 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बेटी का इलाज कराने जा रहा था परिवार: पीड़ित परिवार के पड़ोसी अशरफ अली ने बताया कि जमीन व नीलोफर अपनी बेटी खुशी का इलाज कराने कनॉट प्लेस स्थित कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि खुशी को 2 साल की उम्र से दौरे पड़ते हैं। ऐसे में लगातार उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दी यह जानकारी: डीसीपी (साउथ ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बीएसएफ की बस टिगरी से बीएसएफ स्टाफ को छोड़ने प्रगति मैदान जा रही थी। लोधी फ्लाईओवर पर बस ने पीछे से स्कूटर को टक्कर मार दी। बस को जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, बीएसएफ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।’’ पुलिस के एक अफसर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला ओवरस्पीड का लग रहा है।

https://youtu.be/1DifxLL5SAA

ऐसे हुआ था हादसा: अशरफ ने बताया, ‘‘जमील आंबेडकर नगर के पास मदनगिर में चिकन कॉर्नर चलाता है। इसी इलाके में वह अपने परिवार के साथ रहता है। मामले की जानकारी मिलते ही हम उसके पास पहुंच गए थे। जमीन ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने उनके स्कूटर को टक्कर मारी थी, जिससे वह सड़क की एक तरफ गिर गए। वहीं, बेटी और पत्नी दूसरी साइड गिर गए। इस दौरान पत्नी बस के पहिए के नीचे आ गई। वहीं, बेटी को भी गंभीर चोटें लगी हैं।’’