Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यहां के चांदनी महल स्थित अपने घर में 30 साल की एक महिला पर अपनी पांच साल की सौतेली बेटी को इलेक्ट्रिक आयरन से जलाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को रविवार तड़के लड़की के पिता की ओर से एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें घटना की सूचना दी गई।

काफी समय से कर रही थी प्रताड़ित

गाजीपुर मंडी में चिकन की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पहली शादी से एक बेटी है, जो तलाक में खत्म हो गई। उसने आरोप लगाया कि उसकी दूसरी पत्नी कुछ समय से लड़की को परेशान और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।

Delhi News: झगड़े के बीच चढ़ा पारा, चाकू से किया हमला; मणिपुर की महिला की मौत, पति गंभीर, घर बंद कर लड़ रहे थे दोनों

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 1:30 बजे, जब वह काम से घर जा रहा था, तो उसे एक पड़ोसी का फोन आया जिसमें बताया गया कि उसके घर से एक बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार वह तुरंत घर पहुंचा और अपनी बेटी को बेचैन पाया।

प्रेमानंद महाराज से अकेले में मिलवाने का लालच देकर की दोस्ती, वृंदावन बुलाकर किया रेप, प्राइवेट फोटो लीक करने की दी धमकी

जांच करने पर, उसने बताया कि उसके पैरों पर जलने के निशान थे और कई जगह से त्वचा उखड़ी हुई थी। लड़की ने उसे बताया कि उसकी सौतेली मां ने उसे जलाया है, उसने अपनी शिकायत में कहा। इसके बाद वह व्यक्ति बच्चे को इलाज के लिए तत्काल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ले गया।

मामले में बीएनएस की धारा 118 (चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया और महिला से भी पूछताछ की गई।