Delhi Violence CAA Protest: दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हिंसा के दौरान सड़क पर खुलेआम 8 राउंड फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बरेली से शाहरुख को पकड़ा गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई थीं। इसमें स्पेशल सेल भी शामिल थी। आरोप है कि शाहरुख ने 24 फरवरी को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में पुलिसवालों के सामने खड़े होकर 8 राउंड गोलियां दागी थीं।

शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के एक जवान दीपक दाहिया के सीने पर पिस्तौल भी तान दी थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। शाहरुख इस वायरल वीडियो में दिल्ली की सड़क पर बंदूक लहराता और पुलिस वाले पर बंदूक ताने नजर आ रहा था। 8 दिनों से शाहरुख फरार चल रहा था और अब आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ा लिया है। शाहरुख को पकड़े जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी। उम्मीद है इस कॉन्फ्रेंस में वो शाहरुख को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के द्वारा किये गये पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देगी।

देखें घटना का वीडियो:

हाल ही में दिल्ली में जबरदस्त हिंसा हुआ थी। 24 फरवरी को शाहरुख नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में पुलिस वाले के सामने बंदूक लेकर खड़ा नजर आय़ा था। इसके बाद से ही वो लापता हो गया था। शाहरुख का घर भी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में ही है। शाहरुख को तमंचा लहराते देखने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना भी बनाई थी लेकिन उस दौरान पुलिस हिंसा को काबू करने में व्यस्त थी और इसी बात का फायदा उठाकर शाहरुख अपने परिवार के साथ लापता हो गया था।

जांच में यह खुलासा हुआ था कि शाहरुख के पिता ड्रग पेडलर हैं और शाहरुख कुख्यात गैंगस्टर छेनू पहलवान का रिश्तेदार भी है। दिल्ली की सड़क पर सरेआम गोलियां बरसा कर लापता हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी।

Delhi Violence: अंधाधुन गोलियां दाग रहा था शाहरुख, छाती ताने डटा रहा पुलिसवाला