नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 इलाके के एक नामी रेस्तरां में 3 महिला सहेलियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिलाओं ने विरोध जताया तो आरोपी गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इस दौरान रेस्तरां मैनेजमेंट चुप्पी साधे रहा। पीड़िता ने पुलिस को कॉल किया, तब रेस्तरां मैनेजमेंट हरकत में आया और आरोपियों को जाने के लिए कहा। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों में शामिल एक महिला ने इस घटना की डिटेल सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उसने अश्लील टिप्पणी किए जाने का आरोप भी लगाया है।
सोशल मीडिया पर लिखी यह बात: पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं रात करीब 10:25 बजे अपनी 2 सहेलियों के साथ ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक नामी रेस्तरां में गई थी। वहां 2 व्यक्ति हमारी टेबल के पीछे वाली टेबल पर बैठे थे। उनमें से एक ने मेरी कुर्सी पर अपना हाथ रख लिया। मैंने कुर्सी घुमाई तो उसने गुस्से में कुर्सी धकेल दी।’’
विरोध जताया तो करने लगे गाली-गलौज: पीड़िता का कहना है कि हम तीनों सहेलियां उनकी टेबल पर पहुंचीं और उनके दुर्व्यवहार का विरोध जताया। ऐसे में दोनों शख्स हम पर चिल्लाने लगे और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। मामला बढ़ता देखकर रेस्तरां का मैनेजर हमारे पास आया और उसने दोनों व्यक्तियों को डिनर के लिए दूसरे सेक्शन में शिफ्ट कर दिया।
5 मिनट बाद दोबारा हुई बदतमीजी: पीड़िता ने बताया, ‘‘5 मिनट बाद ही दोनों व्यक्ति हमारे पास वाली टेबल पर आकर बैठ गए। दोनों करीब 20-25 मिनट तक वहीं बैठे रहे और तीनों महिलाओं के साथ परेशान करते रहे।’’
पुलिस को फोन किया तो भागे आरोपी: महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरी एक फ्रेंड ने पुलिस को कॉल करने का फैसला किया। उसने जैसे ही कॉल करने के लिए फोन उठाया, दोनों शख्स उठे और दूसरी टेबल पर बैठ गए। इसके बाद रेस्तरां के एक कर्मचारी ने दोनों से चले जाने के लिए कहा।’’
https://youtu.be/HOdEiJcKTbc
पुलिस ने शुरू की जांच: रेस्तरां के मैनेजर ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज सौंप दी गई है। साथ ही, बयान दर्ज करा दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। डीसीपी (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।