दिल्ली में एक व्यक्ति को अपने किराएदार को शराब के लिए टोकना भारी पड़ गया। जिसके बाद उसने अपने मालिक की हत्या की और फरार हो गया। मर्डर के बारे में तब पता चला जब उसने मकान मालिक के बेटे को फोन कर बताया कि वह उनका घर छोड़ चुका है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिहार का था जिसे 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये है मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले मृतक सुरेश के सिर पर हथौड़े से वार किया और घर से भागने से पहले उसके डेड बॉडी के साथ एक सेल्फी भी ली। पुलिस ने कहा कि चार दिन पहले घर में रहने वाले आरोपी पंकज कुमार ने शराब की लत को लेकर लड़ाई के बाद अपने मकान मालिक सुरेश की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह सुरेश का मोबाइल फोन और आईडी कार्ड लेकर फरार हो गया।

मृतक के बेटे को आरोपी ने किया फोन

इस घटनाक्रम में अगले दिन पंकज ने अपने मोबाइल फोन से मृतक के बेटे जगदीश को फोन करके कहा कि उनके पिता ने उसे अपमानित किया था, इसलिए वह उनका घर छोड़ चुका है। इस फोन कॉल के बाद जगदीश को शक हुआ और वह घर की पहली मंजिल पर पहुंचा जहां सुरेश रहते थे। वह हैरान रहा गया क्योंकि वह उसके पिता का शव पड़ा हुआ था।

9 अगस्त को हुआ था झगड़ा

बताया गया है कि यह घटना 9 अगस्त को हुई थी जब पंकज और सुरेश के बीच झगड़ा हो गया था। घटना के बाद पंकज के सुरेश और जगदीश से माफी मांगी थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। मामले की सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का इस्तेमाल किया और 24 घंटे के अंदर पंकज को दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार कर लिया।

शव के साथ ली सेल्फी और बनाया वीडियो

पूछताछ के दौरान, पंकज ने खुलासा किया कि उसने सुरेश को तब मार डाला जब सुरेश ने उसे नशे की हालत में उनके घर में घुसने के लिए गाली दी थी। आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि जब वह सो रहा था तो उसने सुरेश को हथौड़े से मारा। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि सुरेश की हत्या करने के बाद उसने सेल्फी भी ली और अपने फोन से उसके शरीर का वीडियो भी बनाया।