Delhi News: दिल्ली में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां 19 वर्षीय एक लड़के द्वारा चलाई जा रही स्विफ्ट कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर नियंत्रण खोने के बाद सड़क किनारे झुग्गी बस्ती में जा घुसी। अनियंत्रित कार ने झुग्गियों में सो रहे लोगों को रौंद दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पश्चिमी दिल्ली के पंखा रोड पर सुबह 3:30 बजे की है। पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी चला रहे लड़के को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें – ओडिशा : भ्रष्टाचार का पोल खोलने पर पत्रकार की सरेआम पिटाई, Video Viral होने पर पुलिस ने लिया एक्शन, 4 गिरफ्तार

गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में भी किशोरों द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान हादसे के मामले चिंतनीय हैं। अप्रैल में भी दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। मामला पहाड़गंज का था। यहां एक घर में ईद का जश्न मातम में बदल गया था, जब उनकी दो साल की बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

बच्ची घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी, तभी एक कार ने उसे कुचल दिया। हुंडई वेन्यू कार जिसे 15 साल का एक लड़का चला रहा था ने बच्ची को रौंद दिया। इस हादसे को खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी कैमरे की खौफनाक फुटेज में कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें – आय से अधिक संपत्ति मामले में ‘थार वाली कांस्टेबल’ अमनदीप कौर गिरफ्तार, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

ड्राइवर ने बच्ची अनाबिया से करीब एक मीटर की दूरी पर गाड़ी रोक दी। इसके बाद कार फिर से चलने लगी और ड्राइवर को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि बच्ची उसके रास्ते में है। कार आगे बढ़ गई और बच्ची उसके बाएं वाले आगे के पहिये के नीचे कुचल गई।