Delhi Ghost Lover Murder: दिल्ली के नांगलोई से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक सोनिया नाम की चलुबुली लड़की रहा करती थी। वह अक्सर फोन पर बातें किया करती थी। जब कोई घर का पूछता कि किससे बात कर रही है, तो हमेशा एक ही जवाब होता कि भूत से।
वह सोशल मीडिया पर रील बनाती रहती थी, उसके 7 हजार के करीब फॉलोअर्स भी थे, उसने इंस्टा पर लिखा भी था ‘I love Bhoot…’ हालांकि सोशल मीडिया से किसी के असल जिंदगी कहां पता चलता है, सामने से देखने में तो सब ठीक ही लगता है। जिस भूत पर वह अपनी जान लुटाती थी वही एक दिन उसका जॉनी दुश्मन बन गया और फिर उसकी जान ले ली।
दरअसल, सोनिया करवाचौथ के दिन घर से अपना सारा सामान लेकर अपने भूत के पास पहुंची थी हालांकि वह लौटकर नहीं आई, सीधे उसकी लाश मिली वो भी जमीन के अंदर दफन की हुई। सोनिया का भूत कोई और नहीं उसका लवर था। जिसे वो संजू समझती थी हालांकि वह सलीम निकला। व्रत वाले दिन ही सलीम ने कथित तौर पर सोनिया की हत्या कर दी और लाश को जमीन के अंदर दफन कर दिया। घरवालों को पता था कि सोनिया किसी भूत से प्यार करती है। उन्हें बाद में पता चला कि यह भूत कोई और नहीं बल्कि संजू है हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि संजू असल में सलीम है। सोनिया प्यार से सलीम को भूत कहती थी।
सोनिया के घरवालों ने बताया कि जब वे संजू के घर गए तो पता चला कि वह सलीम है। घरवालों का दावा था कि वह मुस्लिम है। सोनिया जिंदादिल लड़की जो खुलकर जीना जानती थी, हंसना जानती थी मगर अपने भूत के प्यार में उसने अपना सबकुछ गवां दिया।
पुलिस का कहना है कि संजू उर्फ सलीम ने पूछताछ हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने कहा कि पहले से ही उसने हत्या की प्लानिंग कर ली थी। उसने अपने दो दोस्तों रितिक और पंकज को भी शामिल कर लिया था। उसने सोनिया को मारने के लिए करवाचौथ का दिन चुना। सोनिया करवाचौथ वाले दिन करवाचौथ का सामान लेकर सलीम को नांगलोई इलाके में मिली। वहां से सलीम उसे रोहतक ले गया… और रास्ते में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने सोनिया की लाश जंगल में लाश में दफन कर दी औऱ फिर दिल्ली आ गया।
7 महीने की गर्भवती थी सोनिया
सोनिया को जब सलीम ने मारा तो वह 7 महीने की प्रेग्नेंट थी। पुलिस ने जब सलीम को गिरफ्तार किया तो वह बिना नंबर प्लेट की बाइक से घूम रहा था। उसके पास जो आईडी मिली वह सोनिया के पिता की थी। इसके बाद सोनिया के पिता को खबर दी गई औऱ फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ। उधर सोनिया के माता-पिता अपनी बेटी को खोजने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सलीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सलीम की निशानदेही पर पुलिस वहां पहुंची जहां उसने सोनिया का शव दफनाया था। फिलहाल पुलिस मामले में पुलिस ने सलीम और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या सोनिया को पता था कि संजू असल में सलीम है, इस हिसाब से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।