दिल्ली के नेब सराय इलाके में बेटे ने ही कथित तौर पर माता-पिता और बहन की चाकू से रेतकर हत्या कर दी। बुधवार को पति-पत्नी और बेटी की हत्या में पुलिस ने कुछ घंटों बाद दंपति के बेटे को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माता-पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे

अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। पुलिस ने कहा कि राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता के शव बुधवार सुबह देवली गांव में उनके घर से बरामद किए गए थे और शवों पर चाकू के घाव थे।

बहन से जलता था आरोपी

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एस.के. जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दंपत्ति का बेटा अर्जुन एक प्रमुख संदिग्ध था, क्योंकि घटना का क्रम उसके बयानों से मेल नहीं खा रहा था। जैन ने कहा, “हमने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि माता-पिता के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। वह इसलिए भी परेशान था क्योंकि उसके माता-पिता बहन को उससे ज्यादा पसंद करते थे।” पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है।

आरोपी बेटे ने किया दुखी होने और रोने का नाटक

बेटे ने कहा था कि वह मॉर्निंग वॉक से लौटा तो सभी की हत्या हो चुकी थी, उसने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने बेटा बार-बार बयान बदल रहा था। इससे पहले रोने का नाटक कर रहा था कि मैं अकेले कैसे जी रहूंगा। मैं जी नहीं पाउंगा। उस पर लोगों को दया आ रही थी मगर इस कत्ल के राज से जब पर्दा उठा तो सभी दंग रह गए।

Ghaziabad News Raju Case: गाजियाबाद में 31 साल के बाद बेटे के मिलने की खुशी में मां नजर उतार रही थी, मन्नते मांग रही थी। पिता सीने से लगा रह थे इसी बीच देहरादून का एक शख्स यूट्यूब पर कमेंट करता है फिर सभी सन्न रह जाते हैं।