दिल्ली के एक प्राइइवेट स्कूल में मामूली झगड़े में छठी क्लास के 12 साल छात्र की मौत के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक के एक सहपाठी को पकड़ा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र की एक अन्य छात्र से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ अन्य छात्रों ने उसकी पिटाई की और इसके कारण छात्र की मौत हो गई

सूत्र ने बताया, ‘‘हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है और हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक हमें पता चला है कि सुबह की प्रार्थन सभा के दौरान जाते समय छात्र का कंधा कुछ लड़कों से टकराया था, जिसके बाद उनके बीच तीखी बहस हुई। वीडियो में यह नजर आ रहा है कि पकड़े गए छात्र समेत कुछ छात्रों ने पीड़ित के चेहरे पर मुक्का मारा और उसकी गर्दन पकड़ ली। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।’’

वसंत विहार के कुदुमपुर पहाड़ी निवासी प्रिंस की मंगलवार को अपने सहपाठियों के साथ मामूली झड़प के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चिन्मय विद्यालय के बाहर सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में सुबह की प्रार्थना के बाद कुछ लड़के आपस में झगड़ते नजर आए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत पीड़ित की कक्षा में ही पढ़ने वाले 12 साल के एक लड़के को पकड़ा है।”

31 साल बाद लौटे राजू के खुल रहे रहस्य, पहले भी मांओं की ममता के साथ खेल चुका है, अब आया नया ट्विस्ट, सन्न करने वाली है कहानी

पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रिंस को दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के तहत चिन्मय स्कूल में दाखिला मिला था और तीन नवंबर को वह 12 साल का हुआ था। इस बीच, स्कूल प्रशासन ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि उन्हें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जाने के दौरान परिसर में एक दुखद घटना हुई। बयान में कहा गया कि स्कूल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और अधिकारियों को सूचित किया तथा सभी संबंधित पक्षों को पूरा सहयोग किया।

मुंह से निकल रहा था झाग

इसमें कहा गया कि स्कूल प्रशासन शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल ने मंगलवार सुबह 10:15 बजे सूचना दी कि प्रिंस को वहां मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस ने बताया कि शव की जांच करने पर पता चला कि कोई चोट का निशान नहीं है और मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था। डॉक्टरों ने कहा कि लड़के को संभवतः दौरे से संबंधित समस्या हो सकती है। प्रिंस के पिता सागर ने कहा कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और मंगलवार को जब वे उसे स्कूल छोड़कर आए थे तो वह पूरी तरह स्वस्थ था।