दिल्ली के रोहिणी में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पहले उसे लूटा गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। बता दें कि मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को फंसाने के लिए गिरोह ने युवती का सहारा लिया और देह व्यापार की लालच देकर उसे अकेले में ले जाया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ लूट-पाट की और इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। जांच के बाद प्रशांत विहार पुलिस ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामलाः बता दें कि पुलिस ने युवक की पहचान दीपक के रुप में की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में कबूला की युवक की हत्या उन लोगों ने ही की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले उन लोगों ने लूट की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार मामले में शामिल युवती पायल को युवक को हनीट्रैप फंसाकर सुनसान जगह पर लाना था जहां पहले से मौजूद अन्य आरोपियों द्वारा उसके साथ लूट-पाट होनी थी। बता दें कि युवक के साथ लूट-पाट करने पर उसने विरोध जताया जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोहिणी के मेट्रो पिलर नंबर 444 की घटनाः मामले में बयान देते हुए डीसीपी एसडी मिश्रा ने बताया कि युवक की लाश सोमवार (23 सितंबर) की सुबह मेट्रो के पास मिली। यह घटना रोहिणी के मेट्रो पिलर नंबर 444 की है। पुलिस द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की पहचान मंगोलपुरी के एन ब्लॉक निवासी दीपक के रुप में हुई है।
जांच में सजा काट आए आरोपी पर पुलिस को शकः इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस को जेल से सजा काट आए आरोपी मोनू यादव उर्फ मोंटी पर शक हुआ। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान सामने आई। मोनू से प्राप्त इनपुट पर पुलिस ने आरोपी पायल और अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके पास से पांच मोबाइल फोन और मृतक का पर्स भी मिला है। पुलिस ने यह भी बताया कि मोनू जेल से वापस आने के बाद सुल्तानपुरी की एक झुग्गी में अन्य आरोपियों के साथ रह रहा था और यहीं से लूट की योजना बनाई थी।

