दिल्ली में विदेश मंत्रालय में तैनात एक पूर्व अधिकारी पर हमला किया गया और उनकी पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। 94 साल के पूर्व अधिकारी पर दिल्ली के सफदरजंग इनक्लेव इलाके स्थित उनके घर पर शनिवार की रात हमला हुआ। बताया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से उनपर औऱ उनकी पत्नी पर यह हमला किया गया था। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रात करीब 9 बजे उनकी बिल्डिंग का गार्ड कपल के घर 2-3 अंजान लोगों के साथ पहुंचा था। यह सभी लूटपाट के इरादे से कपल के घर पहुंचे थे।
90 साल के पूर्व अधिकारी को लुटेरों ने जबरन सोफे पर बैठा दिया। पति के साथ हो रहे झगड़े को छुड़ाने पहुची उनकी पत्नी कांता चावला को बिल्डिंग के गार्ड ने छूरा घोंप दिया।
डीसीप, (साउथवेस्ट) देवेंद्र आर्या ने बताया कि हाल ही में बिल्डिंग में इस गार्ड की नियुक्ति हुई थी। यह गार्ड कुछ लोगों को लेकर कपल के घर पहुंचा था और उनकी पत्नी ने ही दरवाजा खोला था। इससे पहले की कपल कुछ कर पाते इन लोगों ने कपल को दबोच लिया और उन्हें जबरन सोफे पर बैठ जाने के लिए कहा।
पुलिस के मुताबिक जब कांता ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उसमें से एक शख्स ने चाकू से उनपर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक बदमाश इसके बाद बेडरूम में गए और उन्होंने घर में रखे ज्वैलरी और पैसे ले लिए। पुलिस के मुताबिक जब 88 साल की महिला जमीन पर गिरकर तड़प रही थीं तब उनके पति मदद मांगने के लिए घर से बाहर निकले थे।
पड़ोसियों ने उसी वक्त बिल्डिंग के अध्यक्ष को फोन किया जिसके पास पुलिस कंट्रोल रूम को इस मामले की जानकारी दी गई। घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि बुजुर्ग कपल को दो बेटे थे कुछ साल पहले दोनों की मौत हो चुकी थी।
इस मामले में बिल्डिंग के गार्ड और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट औऱ हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
