दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के अकाउंट से पैसे निकलने का एक मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए सब इंस्पेक्टर बालकिशन आउटर डिस्ट्रिक्ट के कंट्रोल रूम में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर उनके अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आया। इसके बाद जब उन्होंने बैंक में फोन करके पता किया तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने थाने में केस दर्ज करवाया।

फोन पर आया नोटिफिकेशनःएसआई बालकिशन ने बताया कि शुक्रवार ( 2 अगस्त) को वे कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी उनके फोन पर उनके अकाउंट से दिन के समय करीब 2:17 बजे से 2:50 के बीच 50 हजार रुपए निकलने का नोटिफिकेशन आया। उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट से पांच बार में 10-10 हजार रुपए की रकम निकाली गई। यह देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कानपुर से निकाली गई रकमः सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ठगी का पता चलने पर उन्होंने सबसे पहले पीसीआर को कॉल कर इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने रोहिणी सेक्टर 15 स्थित एक्सिस बैंक में बात की। बैंक में मैनेजर ने उनकी अकाउंट डिटेल चेक की तो पता चला कि उनके अकाउंट से रकम कानपुर में निकाली गई है। इसके बाद फिर पीड़ित पुलिस अधिकारी ने समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस की एक टीम को मामले की जांच के लिए कानपुर रवाना किया गया। बता दें इससे पहले भी लोगों के अकाउंट से पैसे निकलने के इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।