न्यूज़क्लिक के दफ्तर को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है। असल में फॉरेन फंडिंग को लेकर सुबह से ही छापेमारी की जा रही थी। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले में अब तक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब तक कुल 37 पुरुष और 9 महिला संदिग्धों से पूछताछ की गई है। उनके मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया गया है।

सील हुआ न्यूज़क्लिक का ऑफिस

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए रुपये लेने के आरोप में आतंकवाद निरोधी कानून गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में समाचार पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ के ऑफिस को सील कर दिया।

मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को समाचार पोर्टल और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 ठिकानों की तलाशी ली। इसके बाद संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को समाचार पोर्टल के दक्षिणी दिल्ली स्थित कार्यालय ले जाया गया था, जहां फॉरेंसिक टीम मौजूद थी।

सूत्रों ने कहा कि जिन पत्रकारों से पूछताछ की गई उनमें उर्मिलेश, अनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, परंजॉय गुहा ठाकुरता के साथ-साथ इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

इन मुद्दों पर पूछे सवाल

‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ यह कार्रवाई इस आरोप के बाद की गई है कि उसने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए रुपये प्राप्त किए। सूत्रों ने बताया कि पत्रकार उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और परंजय गुहा ठाकुरता के साथ ही इतिहासकार सोहेल हाशमी से पुलिस ने विभिन्न मुद्दों से संबंधित 25 सवाल पूछे। जिनमें उनकी विदेश यात्राओं, शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और अन्य से संबंधित सवाल शामिल थे।

‘देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं’

सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की गई है उन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है-ए, बी और सी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं और वे कानून के अनुसार काम करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी उस संबंध में काम करती हैं…यह कहीं नहीं लिखा कि यदि आपने अवैध तरीके से धन प्राप्त किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसी उसकी जांच नहीं कर सकतीं।’’

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी के अलावा ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ ने सुबह शुरू की गई इस छापेमारी को लेकर सरकार की निंदा की है। करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद उर्मिलेश और चक्रवर्ती लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय से निकले। इस दौरान उन्होंने वहां एकत्र हुए मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब नहीं दिया। इस दौरान उर्मिलेश ने कहा, ‘‘मैं कुछ नहीं बोलूंगा।’’ इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी ‘न्यूजक्लिक’ के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।