देश की राजधानी दिल्ली में अवैध शराब की जांच करने के लिए एक ठिकाने पर पहुंचे पुलिस कॉन्स्टेबल को लोगों ने घेर लिया। पुलिस कर्मचारी ने हवाई फायरिंग करते हुए बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक महिला को पुलिस कॉन्स्टेबल से भिड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम रामकिशन बताया जा रहा है।

झड़प में तब्दील हुई कहासुनीः घटना दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके का बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर हमला करने के आरोप में यहां के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला और बच्चों से घिरा पुलिसकर्मी खुद को बचाते हुए भाग रहा है।

सिपाही की बाइक को पहुंचाया नुकसानः पुलिस के अनुसार सिपाही जब मदनपुर खादर में जेजे कॉलोनी स्थित बी-ब्लॉक पहुंचा तो कुछ लोगों की उससे कहासुनी हुई जो बाद में झड़प में बदल गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोग वहां एकत्रित होना शुरू हो गए।

खुद को बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंगः सिपाही ने आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर उस इलाके से चला गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सिपाही की मोटसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में वहां पड़ी हुई थी। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।