देश की राजधानी दिल्ली में डिफेंस स्टाफ (Defence Staff) के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध होने वालीं कैंसर की महंगी दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग (Black Marketing) का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाशों का एक गिरोह इन दवाइयों को ऑनलाइन बेचता (Online Sale) था। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में ध्रुव नाथ झा और ओम नाथ झा को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
30 लाख रुपए की दवाएं बरामदः दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन झा बंधुओं के पास से बरामद दवाओं की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। 20 सितंबर को पुलिस को रक्षा और ईएसआई औषधालयों में बिक्री के लिए आई कैंसर की महंगी दवाओं को खुले बाजार में बेचने वाले एक गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
स्कूटर पर ले जा रहा था दवाइयांः पुलिस ने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए विकास मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया गया था। उन्होंने कहा कि यहां से स्कूटर पर दवाइयां लेकर जा रहे ध्रुव नाथ झा को पकड़ा गया था। फिर ध्रुव से मिली जानकारी के आधार पर ओम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ओम नाथ झा को लक्ष्मी नगर में उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।
जेजे बेला एस्टेट में कृषि फार्म के निवासी ध्रुव के खिलाफ प्रीत विहार (Preet Vihar) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि इनसे जुड़े दूसरे दोषियों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस को शक है कि इस काले कारोबार के पीछे और बड़ा रैकेट सक्रिय हो सकता है। फिलहाल इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं सामने आई है।
