Jharkhand College Principal Murder: दिल्ली पुलिस ने झारखंड में एक कॉलेज के प्रिंसिपल का अपहरण करने और उसकी हत्या करने के आरोप में चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में मृतक प्रिंसिपल का भाई और भतीजे भी शामिल हैं। आरोपियों को लेने के लिए झारखंड पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है।
क्या है झारखंड में प्रिंसिपल के किडनैप- मर्डर का पूरा मामला
इस मामले में 9 जून को शिकायत करने वाली 48 वर्षीय फातमा खातूम ने बताया कि 8 जून को सुबह करीब 10 बजे उनके पति मुल्ला नजीरुद्दीन कुछ जरूरी काम से बिहार के भागलपुर गए थे। फातमा खातूम के मुताबिक झारखंड के गोड्डा में एक कॉलेज के प्रिंसिपल नजीरुद्दीन का ड्राइवर अमन राज भी महिंद्रा एसयूवी गाड़ी में उनके साथ था। शिकायत करने वाली ने आरोप लगाया, “शाम करीब 6:30 बजे जब नजीरुद्दीन वापस आ रहे थे तो गेरुआ नदी के फ्लाईओवर से उसका अपहरण कर लिया गया।”
किडनैप- मर्डर की FIR में कुल 17 लोगों को नामजद किया गया
पुलिस जांच के दौरान नजीरुद्दीन का शव गोड्डा में एक सड़क के पास से बरामद किया गया था। इसके बाद दर्ज एफआईआर में कुल 17 लोगों को नामजद किया गया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बसंतराय पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अपहरण और हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतक का भाई 34 साल का रुस्तम अली, मृतक के भतीजे 32 साल के साकिब और 25 साल के सुबान अभी भी फरार थे।
बसंतराय पुलिस स्टेशन ने दिल्ली पुलिस को दी थी गुप्त सूचना
बसंतराय पुलिस स्टेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों दक्षिणपूर्व दिल्ली में कहीं छिपे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। बाद में तीनों को चौथे आरोपी 25 साल के अमृत ठाकुर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जरूरी कानूनी कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को झारखंड पुलिस को सौंप देगी।