दिल्ली ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में लोगों से ठगी करने के लिए रोजाना 40 किलोमीटर की दूरी तय करता था। दरअसल, आरोपी पलवल में रहता था। वारदात को अंजाम देने के लिए वह रोजाना ईएमयू से दिल्ली आता और वारदात को अंजाम देकर लौट जाता था। पूछताछ में उसने पुलिस से कहा कि नौकरी में दिल नहीं लगता साहब। ठगी में मजा आता है।
यह है मामला: दिल्ली पुलिस ने ओखला इंडस्ट्रियल एरिया से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान पलवल निवासी ईसा खान के रूप में हुई। उसके कब्जे से 30 हजार रुपए, 2 महंगे मोबाइल फोन और 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
National Hindi News, 15 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस को दी यह दलील: पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को अजब दलील दी। उसने कहा कि उसे नौकरी या कोई और काम करने में दिल नहीं लगता है। उसे ठगी से कमाई करने में मजा आता है। गौरतलब है कि ईसा खान 2018 में भी गिरफ्तार हो चुका है।
Bihar News Today, 15 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोजाना तय करता था 80 किमी का सफर: बता दें कि पलवल और दिल्ली की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। ऐसे में आरोपी रोजाना 80 किलोमीटर का सफर तय करता था। वह ईएमयू पकड़कर दिल्ली आता था और वारदात को अंजाम देकर लौट जाता था।
4 जुलाई को भी की थी ठगी: डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक, 4 जुलाई को तेहखंड निवासी एक महिला ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एटीएम बूथ में जब पैसे नहीं निकले तो एक युवक मेरी मदद की थी। हालांकि, उसके बाद भी रुपए नहीं निकले थे। ऐसे में महिला कार्ड लेकर घर आ गई थी। घर पहुंचते ही उसके मोबाइल पर 30 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। वहीं, कुछ ही देर में कार्ड से 42 हजार रुपए की शॉपिंग हो गई। बैंक के कस्टमर केयर ने बताया कि पैसे महिला के एटीएम कार्ड से ही निकाले गए थे। इसके बाद पीड़िता ने एटीएम कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था।
