पश्चिमोत्तर दिल्ली के कुतुबगढ़ इलाके से दिल्ली पुलिस ने गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आदमी कथित तौर पर दो व्यापारियों को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन, विशाल और प्रवेश के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गोगी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं ।
गोगी गैंग के साथ पुलिस का मुठभेड़: पुलिस के मुताबिक, गोगी गैंग के बदमाश दिल्ली के कंझावला और नरेला इलाके में रहने वाले दो कारोबारियों की हत्या की करने के फिराक में थे। लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार सुबह कुतुबगढ़ इलाके में बदमाशों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। वहीं खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों में सचिन, प्रवेश और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य बदमाशों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गोगी गैंग ने की थी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र मान की हत्या: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोगी गैंग के बदमाशों ने ही नरेला में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र मान को 26 गोली मार कर हत्या की थी। इन बदमाशों का रोल उस हत्या में था, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार के एनकाउंटर में दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है। ये सभी बदमाश कंझावला में दो बिजनेसमैन की हत्या करने जा रहे थे। इन्हें जेल से हत्या की सुपारी मिली थी। स्पेशल सेल ने सुपारी की कॉल को इंटरसेप्ट किया था।

