देश की राजधानी दिल्ली में एक फिर से शूट आउट की वारदात सामने आई है। ताजा मामला शाहदरा के न्यू उस्मानपुर इलाके का है, जहां बाइक सवार दो लोगों पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इस घटन का एक एक वीडियो सामने आया है। जिसमें यह खौफनाक घटना साफतौर देखि जा सकती है। इस हमले में बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

बदमाश ने चलाई गोलियां: वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोग एक गली से गुजर रहे है। तभी पीछे से अचानक एक शख्स आता है और बाइक सवार पर ताबतोड़ गोलियां बरसाने लगता है। गोलियों की अवाज सुनकर बाइक सवार गिर जाता है। लेकिन अपराधी गोलियां बरसाना बंद नहीं करता है। जब आरोपी को बाइक सवार रोकने की कोशिश करते है तो वह बाइक सवार पर लात-घूसे चलाने लगता है। इस घटना के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो जाता है।

वारदात से दहशत: लोगों का आरोप है कि दिल्ली में इस तरह की घटनाए लगातार बढ़ रही है। हाल ही में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने पुलिस पर गोली चला दी थी। उस वक्त एक सफेद रंग की कार में सवार करीब चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की कार पर गोलियां चलाईं लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर गीता कालोनी की तरफ भागने में कामयाब रहे थे। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

https://youtu.be/YsUIOU-L-zM

पुलिस की कार्रवाई जारी: दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है। कई बड़े गैंग और अपराधियों को भी पकड़ रही है। लेकिन आए दिन दिल्ली के कई हिस्सों से अपराध की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं।