Nikki Yadav Murder Case Update: दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में साहिल गहलोत नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। साहिल ने प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की और उसके शरीर को अपने ढाबे में फ्रिज के अंदर रख दिया। जब पुलिस ने ढाबे की तलाश की तो मामले का खुलासा हुआ।
लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद अगले दिन की शादी
जिसके बाद अब निक्की मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, 9 फरवरी 2023 को साहिल गहलोत ने अपनी सगाई के दिन दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था। इसके बाद रात में उसका लिव इन पार्टनर निक्की यादव से झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी। बाद में साहिल ने निक्की के शव को ढाबे के फ्रिज में रख दिया। जिसके बाद अगले दिन साहिल ने अरेंज मैरिज कर ली।
निक्की के फोन से डिलीट की चैट और कॉल डिटेल
पुलिस की पूछताछ में साहिल गहलोत ने बताया कि वह पसोपेश में था कि निक्की के साथ रहे या घर वालों के कहने पर अरेंज मैरिज करे। साहिल के मुताबिक, घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे जबकि निक्की उससे रिलेशन में बने रहने के लिए कह रही थी। जांच अधिकारी ने बताया कि शादी की तैयारियों के बीच जब परिवार के अधिकांश सदस्य और मेहमान सो गए, तब साहिल अपनी दूसरी कार से ढाबे के लिए निकल गया।
सुबह साढ़े 3 बजे उसने निक्की के शव को कार से उतार कर फ्रिज में रख दिया। उसने निक्की के कपड़ों और सामानों से भरा बैग फ्रिज के पास छोड़ दिया। साहिल ने निक्की के फोन को अपने पास रख लिया जो उसने उसकी हत्या करने के बाद से ही बंद रखा था। उसने पिछले दो दिनों की निक्की की सभी चैट और कॉल डिटेल भी डिलीट कर दी। जिसके बाद अगले दिन साहिल ने अरेंज मैरिज कर ली।
शादी के बाद निक्की का शव देखने ढाबे पर गया था साहिल
आरोपी साहिल शादी करने के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था। साहिल जानना चाहता था कि फ्रिज को किसी ने खोला तो नहीं या ढाबे पर कोई गया तो नहीं था। साहिल ने कहा कि उसने मोबाइल के केबल से गला दबाकर गर्लफ्रेंड की तब हत्या कर दी जब उसने उससे शादी नहीं करने पर उसको कानूनी मामलों में फंसा देने की धमकी दी।
निक्की के दबाव में आकर वह हिमाचल प्रदेश भाग चलने को तैयार हो गया। उन्होंने अपनी कार को कश्मीरी गेट के आईएसबीटी बस स्टेशन पर पार्क कर दिया, लेकिन फिर गहलोत ने अपना मन तब बदल लिया जब उसके पास उसके परिवारों वालों के फोन आने लगे और उन्होंने उससे शादी के पहले के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
निक्की यादव का आखिरी वीडियो
एक सीसीटीवी में निक्की यादव 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे के करीब अपने घर में दाखिल होती दिख रही है। सूत्रों ने कहा कि कपल एक साथ बाहर गए थे और फुटेज उसके अगले दिन घर लौटने का है। दूसरे वीडियो में वह अपने अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर किसी का इंतजार करती नजर आ रही है। वह गेट खोलती है और एक मिनट के लिए बाहर जाती है लेकिन वापस बिल्डिंग में आ जाती है। फुटेज 9 फरवरी रात 9 बजे के बाद का है।
एक अधिकारी ने कहा, “यह आखिरी बार था जब उसे इस एरिया में देखा गया था। इसके बाद वह आरोपी के साथ चली गई, जो उसे हिमाचल घुमाने का झांसा देकर कश्मीरी गेट ले गया। उन्होंने घंटों तक लड़ाई की और बाद में साहिल ने डेटा केबल कॉर्ड से उसका गला घोंट दिया।” सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने ढाबे पर जाने से पहले 30-40 किलोमीटर तक दिल्ली का चक्कर लगाया।