नोएडा में बड़े पैमाने पर ठगी का धंधा चल रहा है। इसमें कैशबैक, बंपर छूट, लकी ड्रा का लालच देकर लोगों को लूटा जा रहा है। ऐसे लोगों का एक गिरोह इस काम में लगा हुआ है। नोएडा के सेक्टर 6 और 7 में ये लोग कॉल सेंटर चला रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर यहां से 45 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने कॉल सेंटर को सील कर दिया है।
पुलिस ने दोनों कॉल सेंटर सील किया : नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग ई-कॉमर्स कंपनियों से डेटा लेकर एक हजार से ज्यादा लोगों से 70 लाख रुपए ठग चुके हैं। पुलिस की साइबर सेल और सेक्टर 20 थाना पुलिस ने छापेमारी कर दोनों कॉल सेंटरों को सील कर दिया। जो लोग पकड़े गए हैं, उनमें से 23 महिला कर्मचारी हैं।
Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
डेटा देने वाली कंपनियों की भी होगी जांच : उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों से इन्हें डेटा मिलता था, उनकी भी जांच होगी।ठग ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के मोबाइल नंबर और ई-मेल पर मेसेज भेजते हैं। ये लोग पहले उसे फंसाते हैं, फिर सिक्युरिटी मनी, एडवांस पेमेंट आदि के नाम पर रुपए हड़पने के बाद नंबर बंद कर देते थे। कॉल सेंटर का मालिक और डेटा उपलब्ध कराने वाले अभी फरार हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
एक शिकायत की जांच के बाद खुला मामला : एसएसपी के मुताबिक जेवर के एक व्यक्ति ने साइबर सेल में कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि ठगी सेक्टर 6 और 7 के कॉल सेंटरों से हुई थी। दोनों का मालिक दिल्ली में रहने वाला दिलीप सरोज है। पुलिस ने जब दोनों कॉल सेंटर में छापा मारा तो वह फरार हो गया। वहां काम करने वाली 23 महिलाकर्मियों समेत 45 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। कॉल सेंटर से फोन और कंप्यूटर समेत बड़ी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद हुआ है। जांच में पता चला कि नंदन नाम को एक व्यक्ति दोनों कॉल सेंटर को ग्राहकों का डेटा उपलब्ध कराता था। दिलीप और नंदन की पुलिस तलाश कर रही है।