यह शख्स मशहूर अभिनेता संजय दत्त का बड़ा फैन था। कई बार वो संजय दत्त के स्टाइल को फॉलो भी करता था। हमने अब तक कई कुख्यात गैंगस्टरों की कहानी आपको बताई है। आज हम जिस गैंगस्टर की कहानी आपको बताने वाले हैं उसके बारे में आपको बता दें कि एक एनकाउंटर के बाद इस गैंगस्टर को पकड़ा गया था। इस गैंगस्टर को पकड़े जाने के बाद कई बातों का खुलासा हुआ था। कुख्यात अपराधी को पिछले साल पकड़ा गया था और उसके पकड़े जाने की कहानी भी बेहद फिल्मी थी जो हम आपको आगे बताएंगे। सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि हाशिम आखिर अपराध की दुनिया में कब आया औऱ उसने अपने नाम के आगे बाबा क्यों जोड़ा था?
कहा जाता है कि साल 2007 में हाशिम ने अपराध जगत में कदम रखा था। उसने दिल्ली के यमुनापार इलाके में सट्टा लगाने का काम शुरू किया। पैसों की लत में वो अपराध की दुनिया में उतरने लगा। इतना ही नहीं उसकी ख्वाहिश थी कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह माफिया बन जाए। वो दूसरे गैंगस्टर अबू सलेम को अपना गुरू मानता था। दिल्ली के गोकुलपुरी थाने में हाशिम पर सबसे पहले हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था।
हाशिम की दोस्ती एक अन्य गैंगस्टर अब्दुल नासिर से हो गई औऱ फिर उसने अब्दुल के साथ मिलकर जरायम की दुनिया में कई अपराध किये। हाशिम फिल्म अभिनेता संजय दत्त से प्रभावित था और उसने अभिनेता को उनके प्रशंसकों द्वारा दिये गये नाम संजू बाबा के नाम से ‘बाबा’ शब्द लेकर अपने नाम के आगे लगाया और वो बन गया हाशिम बाबा।
अब्दुल नासिर के जेल जाने के बाद हाशिम बाबा पूरी गैंग को लीड करने लगा। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद अब्दुल नासिर और हाशिम बाबा के बीच अदावत शुरू हो गई और फिर दोनों की लड़ाई में कई बार गैंगवार भी हुआ। हाशिम इतना बड़ा गैंगस्टर बन गया कि उसपर लूट, हत्या और रंगदारी जैसे तमाम केस दर्ज हुए। एक वक्त था जब पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके इस कुख्यात के सिर पर 6 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
नवंबर के महीने में पुलिस को सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में अपनी पत्नी से मिलने घर आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने हाशिम बाबा के घर के आसपास जाल बिछाया। सुबह करीब 6 बजे हाशिम अपने घर से बाहर निकलता हुआ नजर आया। लेकिन हाशिम को शक हो गया और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले से ही तैयार पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला औऱ जवाबी फायरिंग में हाशिम के पांव में पुलिस की गोली जा लगी। इसके बाद पुलिस ने हाशिम को धर दबोचा। हाशिम के पास से पुलिस को 9 एमएम की पिस्टल औऱ कुछ कारतूस मिले थे।

