Delhi Advocate Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक शख्स ने पत्नी के कारण आत्महत्या कर ली। पेशे से वकील रहे 45 साल के समीर मेहंदीरता ने खुद को अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया, जहां मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई।

विवाद के कारण काफी समय से था परेशान

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि समीर का पत्नी से तलाक को लेकर विवाद चल रहा था। केस कोर्ट में था। पत्नी उसने अलग रह रही थी। वहीं, परिजनों का कहना है कि समीर तलाक को लेकर हो रहे विवाद के कारण काफी समय से परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – Delhi News: मशहूर कैफे के को-फाउंडर ने की आत्महत्या, पत्नी से तलाक और संपत्ति का चल रहा था विवाद

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के एक मशहूर कैफे के को-फाउंडर पुनीत खुराना मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में अपने कमरे में फंदे से लटके पाए गए थे। जानकारी अनुसार खुराना और उनकी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा तलाक लेने की तैयारी में थे। अधिकारियों ने बताया था कि दोनों राजधानी में वुडबॉक्स कैफे के मालिक हैं। दोनों के बीच कथित तौर पर कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था फुटेज

खुराना के परिवार के अनुसार, वो अपनी पत्नी से ‘परेशान’ थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी। दोनों की लड़ाई का एक फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी।

कॉल पर खुराना की पत्नी ने कहा था, “हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी बिजनस पार्टनर हूं… आपको मेरा बकाया चुकाना होगा।” पूरे मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उनके ससुराल वालों को पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें – इंजीनियर अतुल सुसाइड मामले में जौनपुर पुलिस का है नया दावा, निकिता के वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ध्यान देने वाली बात है कि बीते साल एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी पत्नी से तलाक को लेकर चल रहे विवाद के कारण आत्महत्या कर ली थी। एक्सट्रीम स्टेप उठाने से पहले उन्होंने 24 पन्ने का एक सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का सुसाइड वीडियो अपने पीछे छोड़ा था। वीडियो और नोट ने तलाक प्रक्रिया के दौरान पुरुष किन परेशानियों और मेंटल स्ट्रेस से गुजरते हैं, इस पर बड़ी बहस छेड़ दी थी।

इस मामले में अतुल की पत्नी, सास, चाचा ससुर और साले को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बीते हफ्ते उन्हें जमानत मिल गई है।