दिल्ली मेट्रो के मॉडल टाउन स्टेशन पर 26 वर्षीय एक महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर। इसके बाद  येलो लाइन पर सेवाएं कुछ समय तक बाधित हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान पहाड़गंज की निवासी सोनाक्षी गर्ग के तौर पर की गई है। येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

मौके पर से मिला सुसाइट नोटः दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस घटना की वजह से मेट्रो सेवाएं 15-20 मिनट बाधित रहीं।’’ पुलिस ने बताया कि महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में ही रखा गया है।उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि उसके इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने कहा- मुंबईकर सावधान रहें

पुलिस ने साजिश से किया इनकारः दिल्ली मेट्रो के मुताबिक यह घटना शनिवार की शाम हुई जब हुडा सिटी सेंटर की तरफ जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी। पुलिस ने कहा कि मृतका का मनोविकार संबंधी इलाज चल रहा था और इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं लग रही। इससे पहले दिल्ली के झंडेवाला स्टेशन पर एक महिला के मेट्रो ट्रेन के सामने कूदने का मामला सामने आया था जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि की।