Facebook Live कर एक इंजीनियर फांसी के फंदे से झूल गया। जिस किसी ने भी आत्महत्या का यह LIVE वीडियो देखा वो हैरान रह गया। जानकारी के मुताबिक Delhi Metro के एक कर्मचारी ने बीते रविवार (11 अगस्त, 2019) को अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र 27 साल बताई है और उसका नाम शभुांकर चक्रवर्ती था।
शुभांकर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना का रहने वाले थे। शुभांकर दिल्ली के शहादरा इलाके में किराये के मकान में रहते थे। शुभांकर के आत्महत्या करने के बाद पुलिस को अभी तक उनके घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शुभांकर का शव पंखे से झूलते हुए बरामद किया था।
बताया जा रहा है कि शुभांकर के पिता कुछ दिनों पहले उनसे मिलने आए थे। यहां इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि लड़ाई की वजह से ही परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
शुभांकर ने अपनी आत्महत्या का जो Facebook Live किया था उसमें नजर आ रहा था कि वो एक कूलर पर चढ़ रहे थे। इस दौरान वो दिल्ली मेट्रो की यूनिफॉर्म भी पहने हुए थे। वो थोड़ी देर के लिए कैमरे में देखते हैं और सुसाइड करने से पहले कंपनी की तरफ से मिले पहचान पत्र को दो बार चूमते हैं।
जिस वक्त वो खुद को फांसी लगा रहे थे उस वक्त एक मोबाइल फोन के बजने की आवाज भी इस वीडियो में सुनाई दे रही थी। शुभांकर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने जून के महीने में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ज्वायन किया था।
चक्रवर्ती के मित्र सूर्यकांत दास ने सुबह करीब 9 बजे फर्श बाजार पुलिस स्टेशन को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस को दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि उनके एक और मित्र आकाश ने उन्हें बताया कि Facebook Live में उन्होंने चक्रवर्ती को सुसाइड करते हुए देखा है।
[bc_video video_id=”5802392079001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके बाद दास ने अपने एक और मित्र को फोन किया और जब दोनों उनके घर पहुंचे तो उनका कमरा अंदर से बंद था। उनलोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो शुभांकर फांसी के फंदे से झूल रहे थे। बता दें कि शुभांकर की मां का निधन 16 साल पहले हो गया था। शुभांकर की बहन की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी पश्चिम बंगाल में रहती हैं। (और…CRIME NEWS)
