दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शक के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी को मारने के लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने काफी क्राइम सीरियल देखे और उसके बाद लाश को ठिकाने के लिए इंटरनेट पर काफी रिसर्च की ताकि उस पर किसी को शक न हो।

शव को काटने में करनी पड़ी मशक्कतः पुलिस ने बताया कि प्लानिंग के तहत हत्या के हफ्ते भर पहले आरोपी धारदार चापड़ और बोरी खरीद कर लाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की प्लानिंग थी कि वह हत्या करने के बाद शव को सैप्टिक टैंक में डालकर फेंक देगा और झूठ कह देगा कि वह किसी के साथ भाग गई है। हालांकि सब कुछ प्लान के मुताबिक नहीं हो सका। आरोपी को शव को काटने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

National Hindi News, 23 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस को भाई के मिले होने पर शकः जानकारी के मुताबिक शनिवार (21 सितंबर) को जब आरोपी शव के टुकड़ों को लेकर उन्हें ठिकाने लगाने जा रहा था तो उस समय उसका भाई भी उसके साथ था। पुलिस को शक है कि हत्या के बारे में उसके भाई को भी पता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंधों पर शक था। इस वजह से वह काफी गुस्से में था और उसकी हत्या करना चाहता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या वाले दिन वह अपनी पत्नी को बहाने से पुराने घर ले गया और वहां उसकी हत्या कर उसके शव के टुकड़ों को सैप्टिक टैंक और नाले में फेंक दिया।

शव के टुकड़े किए गए बरामदः पुलिस ने जानकारी दी कि महिला के शव के टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं और सोमवार (22 सितंबर) को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। डीसीपी एस पी मिश्रा ने कहा कि उन्हें शक है कि हत्या में आरोपी शख्स की किसी अन्य ने भी मदद की है।