दिल्ली के अलीपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 40 साल के एक शख्स को उसके छोटे भाई ने कार से टक्कर मार दी और लगभग 3 किलोमीटर तक उसे अपनी क्रेटा की बोनट पर घसीटता रहा। हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,दोनों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का भी मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को अपने एक दोस्त से मिलने बुराड़ी जा रहा था। इस बीच वह ट्रैफिक जाम में फंस गया। उसने पुलिस से आगे कहा, “मैं अपने भतीजे अंकित के साथ एक्सयूवी में बैठा था। हम जाम में लगभग 10-20 मिनट तक बैठे रहे। इसके बाद मैं बाहर निकलकर देखने लगा कि जाम क्यों लगा है। मैं ट्रैफिक क्लियर कराने के लिए कार से बाहर निकला तभी मेरा भाई अपनी क्रेटा कार में आया और मुझे टक्कर मार दी। मैं उसकी कार के बोनट पर गिर गया।”

पीड़ित ने कहा मुझे लगा वह रुक जाएगा

कुमार ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि वह कहां से आया और मुझे टक्कर मार दी। मुझे लगा कि वह रुक जाएगा लेकिन वह नहीं रुका। वह गाड़ी चलाता रहा। मेरे पास वाइपर पकड़ने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। वह मुझे मारना चाहता था और टेढ़े-मेढ़े तरीके से गाड़ी चला रहा था। मैं 15-20 मिनट से अधिक समय तक कार के बोनट पर लटका… मदद के लिए रोता रहा, चिल्लाता रहा… इसके बाद में सड़क पर गिर गया।”

रिपोर्ट के अनुसार, मामले में कुमार ने अपने भाई महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों भाई सोनीपत में कपड़े का कारोबार करते हैं और कई सालों पैतृक संपत्ति विवाद में उलझे हैं। इस घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर को पुलिस के पास दो पीसीआर कॉल की गईं थीं।

मामले में डीसीपी (आउटरनॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद शख्स घायल हो गया था। उसे इलाज के एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बुराड़ी में न तो गाड़ी मिली और न ही शिकायतकर्ता।

जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि जब राजेश और अंकित अस्पता गए तो महेश मौके से हरियाणा भाग गया। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया। उसने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि राजेश और अंकित ने पहले उसकी क्रेटा कार को टक्कर मारी थी। उसका कहना था कि बिना किसी कारण उन्होंने मेरे साथ गलत हरकत की और मुझ पर हमला किया।

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ मेडिकल लीगल केस के तहत क्रॉस मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने आगे कहा कि महेश के खिलाफ चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। वहीं राजेश और अंकित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल राजेश और अंकित को अस्थायी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। हालांकि महेश अभी जांच में शामिल नहीं हुए हैं। कार्रवाई की जा रही है।