दक्षिण दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर कथित रूप से हथौड़े और लोहे की छड़ से हमला किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टिगरी थाने में पीसीआर को रात 12 बजकर 37 मिनट पर घटना के संबंध में फोन पर सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, ‘‘संगम विहार का रहने वाला बलराज चौधरी के सिर और दाएं हाथ में चोट आई है।’’ उसने पुलिस को बताया कि वह छतरपुर में अपने ऑफिस से घर लौट रहा था। इस दौरान उसने मालवीय नगर में खाना खाया और दोस्त जुगल किशोर से उसके घर के पास मिला।
जानबूझकर कार में टकराई बाइक
घटना के बारे में डीसीपी ने कहा कि चौधरी जब घर जा रहा था तभी एक मोटरसाइकिल उसकी कार से टकरा गई। वह टक्कर की वजह जानने के लिए अपनी कार से बाहर निकला तभी मोटरसाइकिल चालक ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। उसी समय दूसरी तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो वहां आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने चौधरी की लोहे की छड़ और हथौड़े से पिटाई की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
5 गंभीर मामलों में पीड़ित का नाम शामिल है
मामले में पुलिस ने कहा कि टिगरी थाने में बलराज का नाम ‘‘खराब चरित्र वालों की सूची’’ में शामिल है। डीसीपी ने बताया कि पांच गंभीर मामलों में उसका नाम जुड़ा है। इतना ही नहीं उसने जांच के दौरान भी सहयोग नहीं किया था। उसने इस घटना में शामिल लोगों के नाम भी नहीं बताए। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कथित हमलावर शायद उसे पहले से जानते थे। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच जारी है।